राम मंदिर,राम मंदिर.... पूरे देश में इन दोनों यही नाम लोगों की जुबां और दिल पर है। कोई दंडवत परिक्रमा करके तो कोई साइकिल पर अयोध्या की यात्रा करके अपना राम प्रेम जाहिर कर रहा है।
इसी बीच राजस्थान के जोधपुर की एक आर्टिस्ट अनुराधा का नाम चर्चा में है। जिसने कॉफी के झाग के ऊपर भगवान राम और उनके मंदिर की आरती को उकेरा है।
दरअसल अनुराधा एक स्केच आर्टिस्ट है। जो कागज के अलावा काफी के झाग पर अलग-अलग तरह की आकृतियां बनती है। अब अनुराधा के इस आर्ट की चर्चा देशभर में हो रही है।
अनुराधा मूल रूप से जोधपुर शहर की है। जो पहले कॉफी के ऊपर एक के बाद एक 27 तरह के स्केच बनाने को लेकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी है।
अनुराधा ने इसके अलावा देश के कई स्पोर्ट्स प्लेयर और भगवान के स्केच भी कॉफी के झाग पर बनाए हुए है।