'जब कॉफी के कप में प्रगट हुए अयोध्या के राम, दृश्य देख हैरत में लोग
Rajasthan Jan 14 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
भगवान राम के अनोखे भक्त
राम मंदिर,राम मंदिर.... पूरे देश में इन दोनों यही नाम लोगों की जुबां और दिल पर है। कोई दंडवत परिक्रमा करके तो कोई साइकिल पर अयोध्या की यात्रा करके अपना राम प्रेम जाहिर कर रहा है।
Image credits: social media
Hindi
कॉफी के झाग के ऊपर भगवान राम
इसी बीच राजस्थान के जोधपुर की एक आर्टिस्ट अनुराधा का नाम चर्चा में है। जिसने कॉफी के झाग के ऊपर भगवान राम और उनके मंदिर की आरती को उकेरा है।
Image credits: social media
Hindi
अनुराधा के इस आर्ट की चर्चा देशभर में
दरअसल अनुराधा एक स्केच आर्टिस्ट है। जो कागज के अलावा काफी के झाग पर अलग-अलग तरह की आकृतियां बनती है। अब अनुराधा के इस आर्ट की चर्चा देशभर में हो रही है।
Image credits: social media
Hindi
इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित
अनुराधा मूल रूप से जोधपुर शहर की है। जो पहले कॉफी के ऊपर एक के बाद एक 27 तरह के स्केच बनाने को लेकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से भी सम्मानित हो चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
कई स्पोर्ट्स प्लेयर बनाईं तस्वीरें
अनुराधा ने इसके अलावा देश के कई स्पोर्ट्स प्लेयर और भगवान के स्केच भी कॉफी के झाग पर बनाए हुए है।