Hindi

ये है 195 साल पुरानी पतंग, जिसे देखने का 4 हजार का लगता है टिकिट

Hindi

यह है 195 साल पुरानी पतंग

हम बात कर रहे हैं 195 साल पुरानी पतंग और उतनी ही पुरानी चरखी की, जयपुर के पूर्व राज परिवार के म्यूजियम में यह पतंग और चरखी रखी है, जो 1830 से भी पुरानी है।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे तैयार की गई है यह खास पतंग

पतंग को तुक्कल कहा जाता है , जो मोटे कपड़े और बांस से बनाई जाती है। इसे उड़ाने के लिए 12 से ज्यादा डोर को मिलाकर मोटी डोर तैयार की जाती है।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे देखने का लगती है 4 हजार रुपए फीस

जयपुर के सिटी पैलेस में रखी पतंग देखने के लिए विदेशियों को 4000 और भारतीय पर्यटकों को करीब 1000 तक चुकाने होते हैं।‌ यह शुल्क सिटी पैलेस, जयगढ़ फोर्ट देखने के लिए लिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

सिटी पैलेस में पतंग उत्सव

जयपुर का पूर्व राजघराना हर साल सिटी पैलेस में पतंग उत्सव का आयोजन भी करता है , जिसमें राज परिवार के लोग विदेशियों मेहमानों के साथ पतंग उड़ाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

महाराज मानसिंह इस पतंग को उड़ाते थे

म्यूजियम में जो पतंग रखी गई है वह उनके दादा महाराज मानसिंह की है , इस पतंग से उन्होंने कई कंपटीशन जीते थे।

Image credits: social media
Hindi

इस पतंग को लूटने के लिए होता था घोड़े इस्तेमाल

कहां जाता है राज परिवार जब पतंग उड़ाता था, उस समय पतंग कटने पर उसे लूटने के लिए घोड़े इस्तेमाल में लिए जाते थे। जो लूटी हुई पतंग लाता था, उसे इनाम दिया जाता था।

Image Credits: google