Hindi

इस स्पेशल शहद से होगा रामलला का अभिषेक, 3 साल से जंगल में बन रही

Hindi

रामलला के लिए शानदार तोहफा

राम मंदिर के लिए राजस्थान से एक और शानदार तोहफा आज रवाना हो रहा है। इसे तैयार होने में पूरा तीन साल का समय लग गया है।

Image credits: social media
Hindi

125 किलो देसी शहद

यह उपहार125 किलो देसी शहद है, जिससे रामलला का अभिषेक होगा। शहद को राजस्थानन से रथ से अयोध्या के लिए रवाना किया जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

शहद को जमा करने में पूरे तीन लगे

भगवान रामलला के अभिषेक के लिए खास तौर से तैयार की गई इस शहद को जमा करने में पूरे तीन साल का समय लग गया है।

Image credits: social media
Hindi

जितेन्द्र गौतम इस शहद को किया तैयार

दरअसल इस शहद को राजस्थान के अलवर जिले में सरिस्का जंगल में फूलों से तैयार किया गया है। शहद तैयार करने वाले जितेन्द्र गौतम हैं।

Image credits: social media
Hindi

सरिस्का जंगल में फूलों से तैयार हुआ

दरअसल इस शहद को राजस्थान के अलवर जिले में सरिस्का जंगल में फूलों से तैयार किया गया है। शहद तैयार करने वाले जितेन्द्र गौतम हैं।

Image credits: social media
Hindi

अलवर से अयोध्या के लिए निकली शहद

अलवर से अयोध्या पहुंचने के बाद इस शहद से भगवान राम का अभिषेक होगा। इससे पहले राजस्थान से 2100 तेल के पीपे और अन्य सामान भी भेजा जा चुका है।

Image Credits: social media