Hindi

एक दूसरे के हुए इरा खान और नूपुर शिखरे, अब मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन

Hindi

उदयपुर से रवाना हुए इरा और नूपुर

झीलों की नगरी उदयपुर से शादी कर इरा खान और नूपुर शिखरे 11 जनवरी को मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

यादगार बना उदयपुर

इरा खान और नूपुर शिखरे के लिए राजस्थान का उदयपुर शहर यादगार बन गया है। क्योंकि यहां उनकी शादी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

होटल मयूर गार्डन में हुए रिसेप्शन

इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी का एक रिसेप्शन उदयपुर के मयूर गार्डन में हुआ। जहां इरा व्हाइट गाउन और नूपुर लाइट ब्राउन सूट में थे।

Image credits: social media
Hindi

रोमांटिक डांस किया

होटल मयूर बाग में इरा खान और नूपुर शिखरे ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर तुम हो तो गाता है दिल गाने पर रोमांटिक डांस भी किया।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान खाने का महका जायका

शादी में आए मेहमानों ने राजस्थानी और मराठाी व्यंजनों का लुत्फ लिया। मेहमानों ने राजस्थानी दाल बाटी चूरमा का भी स्वाद चखा।

Image credits: social media
Hindi

रॉयल लुक में नजर आई

शादी के लिए मयूर गार्डन को फूलों से सजाया गया था। वही शादी के दौरान पूरी होटल रॉयल लुक में नजर आ रही थी।

Image credits: social media
Hindi

आमिर खान भी रवाना

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान बेटी इरा खान और नूपुर शिखरे के साथ मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं। अब वहां 13 जनवरी को ग्रैंड रिसेप्शन होगा।

Image credits: social media
Hindi

बॉलीवुड हस्तियां आएंगी

13 जनवरी को मुंबई के जिओ सेंटर में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी। इसमें कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल होगी।

Image credits: social media

भूल जाइए लक्षद्वीप-मालदीव, फ्री में यहां घूमेंगे तो कहेंगे यही स्वर्ग

2.5 दिन का झोपड़ा देखने आते लाखों लोग,सांसद बोले यहां था संस्कृत कॉलेज

कौन है घूंघट वाली महिला, जिसके पास 200 करोड़!, पति को सलाम ठोकते अफसर

CEO मां का होटल से आया चौंकाने वाला सच, जिसके बाद खुद भी मरना चाहती थी