Rajasthan

कौन है घूंघट वाली महिला, जिसके पास 200 करोड़!, पति को सलाम ठोकते अफसर

Image credits: social media

आईपीएस गगनदीप सिंगला

कुछ दिन पहले ही राजस्थान के आईपीएस गगनदीप सिंगला के लिए सरकार ने सिंगल आर्डर जारी किया। इस आदेश के अनुसार वह 5 साल सीबीआई में अपनी सेवाएं देंगे। वह चर्चा में आ गए हैं।

Image credits: GOOGLE

अफसर गगनदीप सिंगला की हैं वाइफ

अफसर गगनदीप सिंगला से ज्यादा उनकी पत्नी कामिनी जिंदल चर्चा में रहती हैं। जो इस वक्त अरबों रुपए की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।

Image credits: social media

बीडी अग्रवाल की बेटी हैं कामिनी जिंदल

दरअसल, पत्नी कामिनी जमींदारा पार्टी के संयोजक बीडी अग्रवाल की बेटी हैं। जो 2013 में श्रीगंगानगर से विधायक भी रह चुकी हैं।

Image credits: social media

10 साल पहले थी 197 करोड की संपत्ति

कामिनी ने 2013 में चुनाव आयोग को दिए एफिडेविट में बताया था कि उनके पास करीब 197 करोड रुपए की संपत्ति है। जो उस वक्त सभी उम्मीदवारों से ज्यादा थी।

Image credits: social media

आम आदमी पार्टी को समर्थन देकर चर्चा में

कामिनी उस वक्त चर्चा में तब आई जब उन्होंने दिल्ली में होने वाले चुनाव से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया और कहा था कि वह दिल्ली में बदलाव लाना चाहती हैं।

Image credits: social media

IPS कई जिलों के रहे एसपी

आपको बता दे कि कामिनी के पति गगनदीप राजस्थान के बाड़मेर, जयपुर सहित करीब आधा दर्द जिलों में अपनी आधा दर्द जिलों में आधा दर्जन जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

Image credits: social media

गगनदीप सिंगला अभी हैं डीआईजी

गगनदीप सिंगला पाली में पोस्टेड थे और उन्हें डीआईजी पद का प्रमोशन मिल चुका है। जल्द ही वह दिल्ली में ज्वाइन करेंगे। गगनदीप मूल रूप से पंजाब से हैं। 2010 के आईपीएस अधिकारी हैं।

Image credits: social media

बीमएमडब्लू कार और लाखों की घड़ियां

कामिनी राजस्थान की सबसे यंग विधायक रह चुकी हैं। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से एमफिल की डिग्री ली हुई है। उनके पास बीमएमडब्लू कार और लाखों की घड़ियां है।

Image credits: google