राजस्थान के उदयपुर में साल की पहली शाही शादी आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिखरे की हो रही है।
झीलों की नगरी और वेनिस सिटी के नाम से मशहूर उदयपुर में इरा खान की शादी के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं।
बीती रात यहां संगीत सेरेमनी हुई। जिसमें नूपुर ने इरा के लिए गाना गया। आमिर खान ने भी हरमोनियम के साथ सूफी बीट पर गाना गया।
संगीत सेरेमनी का आयोजन होटल ताज अरावली के मेवाड़ लॉन में हुआ। जिसमें दूल्हा और दुल्हन पक्ष के करीब 300 लोग शामिल हुए।
आज मराठी रीति रिवाज से दोपहर में शादी होगी। इसी के बाद शाम को रिसेप्शन पार्टी होगी।
इरा खान की शादी में आए सभी मेहमान और बॉलीवुड हस्तियां 11 जनवरी को मुंबई लौट जाएंगे। मुंबई में भी एक रिसेप्शन पार्टी होगी।
शादी की फोटो वायरल नहीं हो इसलिए जिस होटल में शादी हो रही है। उनके कैमरों को भी स्टिकर लगाकर बंद कर दिया है।
इरा खान और नूपुर पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। आज वे शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वे कई बार उदयपुर घूमने भी आ चुके हैं।
यहां आनेवाले मेहमानों को गुजराती और राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद मिलेगा।
ये हैं राजस्थान की वो 7 महिला कलेक्टर जिनके हाथों में जिले की कमान
कश्मीर बन गया राजस्थान, कहीं बर्फ की चादर तो कहीं बरस रहा पानी
कौन हैं जयपुर के मधुर जैन, ICAI सीए के फाइनल रिजल्ट में आई पहली रैंक
दुल्हन बनीं इरा खान: हाथों में लगी मेहंदी तो ऐसे पिया जूस और नास्ता