Hindi

मराठी रीति रिवाज से होगी इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी

Hindi

उदयपुर में पहली शादी

राजस्थान के उदयपुर में साल की पहली शाही शादी आमिर खान की बेटी इरा खान और नूपुर शिखरे की हो रही है।

Image credits: social media
Hindi

वेनिस सिटी में शादी

झीलों की नगरी और वेनिस सिटी के नाम से मशहूर उदयपुर में इरा खान की शादी के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

संगीत सेरेमनी हुई

बीती रात यहां संगीत सेरेमनी हुई। जिसमें नूपुर ने इरा के लिए गाना गया। आमिर खान ने भी हरमोनियम के साथ सूफी बीट पर गाना गया।

Image credits: social media
Hindi

होटल ताज अरावली

संगीत सेरेमनी का आयोजन होटल ताज अरावली के मेवाड़ लॉन में हुआ। जिसमें दूल्हा और दुल्हन पक्ष के करीब 300 लोग शामिल हुए।

Image credits: social media
Hindi

मराठी रीति रिवाज से शादी

आज मराठी रीति रिवाज से दोपहर में शादी होगी। इसी के बाद शाम को रिसेप्शन पार्टी होगी।

Image credits: social media
Hindi

11 को लौट जाएंगे

इरा खान की शादी में आए सभी मेहमान और बॉलीवु​ड हस्तियां 11 जनवरी को मुंबई लौट जाएंगे। मुंबई में भी एक रिसेप्शन पार्टी होगी।

Image credits: social media
Hindi

होटल के कैमरे बंद

शादी की फोटो वायरल नहीं हो इसलिए जिस होटल में शादी हो रही है। उनके कैमरों को भी स्टिकर लगाकर बंद कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

3 साल से डेट

इरा खान और नूपुर पिछले 3 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। आज वे शादी के बंधन में बंध जाएंगे। वे कई बार उदयपुर घूमने भी आ चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

गुजराती और राजस्थानी व्यंजन

यहां आनेवाले मेहमानों को गुजराती और राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद मिलेगा।

Image credits: social media

ये हैं राजस्थान की वो 7 महिला कलेक्टर जिनके हाथों में जिले की कमान

कश्मीर बन गया राजस्थान, कहीं बर्फ की चादर तो कहीं बरस रहा पानी

कौन हैं जयपुर के मधुर जैन, ICAI सीए के फाइनल रिजल्ट में आई पहली रैंक

दुल्हन बनीं इरा खान: हाथों में लगी मेहंदी तो ऐसे पिया जूस और नास्ता