राजस्थान में मौसम बिगड़ चुका है। कहीं ओलावृष्टि हो रही है। तो कहीं पानी बरस रहा है।
राजस्थान में ओलावृष्टि होने के कारण कई स्थानों पर बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही है।
राजस्थान में कोहरे की मार के बाद अब बारिश और ओलावृष्टि का कहर छा रहा है।
राजस्थान में सर्दी चरम पर है। आज और कल दो दिन कोटा, बारां, बूंदी, धौलपुर, करौली समेत बीस शहरों में बारिश का अलर्ट है।
तेज सर्दी के चलते पिछले पंद्राह दिनों में पाली, जयपुर, हिंडौन समेत दो अन्य जिलों में पांच लोगों की सर्दी से मौत हो चुकी है।
राजस्थान के अधिकतर जिलों का पारा दस डिग्री से भी कम है। हिल स्टेशन माउंट आबू में तो इस समय पारा माइनस तक जा चुका है।
रेगिस्तानी इलाकों में सीकर, बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर जिलों में पारा छह डिग्री से दस डिग्री के बीच है।
राजस्थान में मावठे के साथ ओले गिरने के कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
कौन हैं जयपुर के मधुर जैन, ICAI सीए के फाइनल रिजल्ट में आई पहली रैंक
दुल्हन बनीं इरा खान: हाथों में लगी मेहंदी तो ऐसे पिया जूस और नास्ता
पहले IPS फिर IAS, IIT भी पास-विदेश की नौकरी भी छोड़ दी, कौन हे ये यूथ
चुनाव हारे सुरेंद्रपाल TT का अब क्या होगा, 10 दिन पहले बने थे मंत्री