Hindi

कश्मीर बन गया राजस्थान, कहीं बर्फ की चादर तो कहीं बरस रहा पानी

Hindi

राजस्थान में बिगड़ा मौसम

राजस्थान में मौसम बिगड़ चुका है। कहीं ओलावृष्टि हो रही है। तो कहीं पानी बरस रहा है।

Image credits: social media
Hindi

बर्फ की सफेद चादर

राजस्थान में ओलावृष्टि होने के कारण कई स्थानों पर बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही है।

Image credits: social media
Hindi

20 जिलों में ठंड का कहर

राजस्थान में कोहरे की मार के बाद अब बारिश और ओलावृष्टि का कहर छा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में सर्दी चरम पर है। आज और कल दो दिन कोटा, बारां, बूंदी, धौलपुर, करौली समेत बीस शहरों में बारिश का अलर्ट है।

Image credits: social media
Hindi

ठंड से हो चुकी मौत

तेज सर्दी के चलते पिछले पंद्राह दिनों में पाली, जयपुर, हिंडौन समेत दो अन्य जिलों में पांच लोगों की सर्दी से मौत हो चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

10 डिग्री से कम तापमान

राजस्थान के अधिकतर जिलों का पारा दस डिग्री से भी कम है। हिल स्टेशन माउंट आबू में तो इस समय पारा माइनस तक जा चुका है।

Image credits: social media
Hindi

रेगिस्तानी इलाकों में हालात खराब

रेगिस्तानी इलाकों में सीकर, बाडमेर, जैसलमेर, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर जिलों में पारा छह डिग्री से दस डिग्री के बीच है।

Image credits: social media
Hindi

मावठे के साथ गिरे ओले

राजस्थान में मावठे के साथ ओले गिरने के कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

Image credits: social media

कौन हैं जयपुर के मधुर जैन, ICAI सीए के फाइनल रिजल्ट में आई पहली रैंक

दुल्हन बनीं इरा खान: हाथों में लगी मेहंदी तो ऐसे पिया जूस और नास्ता

पहले IPS फिर IAS, IIT भी पास-विदेश की नौकरी भी छोड़ दी, कौन हे ये यूथ

चुनाव हारे सुरेंद्रपाल TT का अब क्या होगा, 10 दिन पहले बने थे मंत्री