Hindi

कौन हैं जयपुर के मधुर जैन, ICAI सीए के फाइनल रिजल्ट में आई पहली रैंक

Hindi

ICAI में जयपुर के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने आज सीए फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसमें जयपुर के स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है।

Image credits: social media
Hindi

मधुर जैन पहले स्थान पर

सीए फाइनल रिजल्ट नवंबर 2023 में जयपुर के मधुर जैन पहले स्थान पर हैं तो वहीं तीसरे स्थान पर जयपुर के ही टिकेंद्र कुमार सिंघल और ऋषि मल्होत्रा हैं।

Image credits: social media
Hindi

भारतीय विद्या भवन पढ़ें हैं मधुर जैन

सीए फाइनल के टॉपर मधुर जैन ने अपनी स्कूलिंग भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम जयपुर से की है। स्कूलिंग के बाद ही मधुर ने सीए की तैयारी शुरू कर थी। मधुर  के पिता जयपुर में व्यापारी हैं।

Image credits: google
Hindi

मुंबई की संस्कृति अतुल पारोलिया भी टॉपर

ICAI ने सीए फाइनल इंटर रिजल्ट में दूसरे स्थान पर मुंबई की संस्कृति अतुल पारोलिया हैं। लेकिन सीए फाइनल रिजल्ट में राजस्थान पहले नंबर पर आया है।

Image credits: google
Hindi

ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट रिजल्ट

 इस परीक्षा में सभी शामिल छात्र  ICAI की ऑफिशियल वेबसाइट caresults.icai.org या icai.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं

Image credits: social media
Hindi

8650 स्टूडेंट्स को उत्तीर्ण घोषित किया

आइसीएआई द्वारा सीए फाइनल नवंबर 2023 की परीक्षाओं में कुल 8650 स्टूडेंट्स को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। 

Image credits: social media

दुल्हन बनीं इरा खान: हाथों में लगी मेहंदी तो ऐसे पिया जूस और नास्ता

पहले IPS फिर IAS, IIT भी पास-विदेश की नौकरी भी छोड़ दी, कौन हे ये यूथ

चुनाव हारे सुरेंद्रपाल TT का अब क्या होगा, 10 दिन पहले बने थे मंत्री

आज इरा खान बनेगी नूपुर की दुल्हन, उदयपुर के इस आलीशान होटल में शादी