आईएएस अभिषेक सुराणा का ट्रांसफर जोधपुर हुआ है। अभिषेक ऐसे अफसर हैं जो आईएएस और आईपीएस दोनों बने। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भीलवाड़ा में की है।
अभिषेक का 12वीं पास करने के बाद उसका एडमिशन आईआईटी दिल्ली में हो गया। यहां उसने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में कर ली। यहीं से उसे सिंगापुर में एक नौकरी मिल गई।
पहले सिंगापुर और फिर लंदन में नौकरी की। लेकिन अभिषेक का मन नहीं लगा। ऐसे में 2014 में यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया।
सबसे पहले तो उन्होंने तीसरी अटेम्प्ट में 250 वीं रैंक हासिल कर ली और आईपीएस बन गए। लेकिन उनका सपना था कि कुछ और बेहतर करें। दोबारा यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया।
दसूरी बार में अभिषेक ने दसवीं रैंक हासिल की और आईएएस बन गए। वर्तमान में यह जोधपुर जिला परिषद में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
अभिषेक कहते हैं कि जो टारगेट हम सेट कर लेते हैं उसके लिए मेहनत करते है तो उसे अचीव करने के लिए दिल और दिमाग को स्टेबल रखना जरूरी होता है।