चुनाव हारे सुरेंद्रपाल TT का अब क्या होगा, 10 दिन पहले बने थे मंत्री
Rajasthan Jan 08 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
10 दिन पहले सुरेंद्र पाल सिंह टीटी बने मंत्री
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने 10 दिन पहले सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को बिना विधायक बने चार विभागों का मंत्री बनाया था। लेकिन अब वह चुनार हार गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
6 महीने तक मंत्री रह सकते हैं
दरअसल नियम है कि कोई भी नेता चुनाव हारने के बाद भी बिना विधायक बने 6 महीने तक मंत्री रह सकता है, मसलन वह पार्टी से जुड़ा हुआ हो।
Image credits: social media
Hindi
4-4 विभागों के मंत्री हैं सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
10 दिन पहले मंत्री बने सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को इंदिरा गांधी नहर विभाग, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री, कृषि विपणन विभाग और कृषि शिक्षित क्षेत्र विकास जल उपयोगिता विभाग दिए थे।
Image credits: social media
Hindi
सुरेंद्र पाल सिंह को छोड़ना पड़ेगा मंत्री पद
अब आने वाले दिनों में भजनलाल शर्मा सरकार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री पद से हटा सकती है और उनके चारों विभाग अन्य नेताओं को दिए जा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
भाजपा के सीनियर नेता हैं, सुरेंद्र पाल सिंह
सुरेंद्र पाल सिंह से मंत्री पद तो चला जाएगा, लेकिन वह बीजेपी पार्टी के सदस्य तो रहेंगे ही। वह भाजपा के सीनियर नेता हैं, पिछले दो बार से मंत्री रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
11000 से ज्यादा वोटो से हारे सुरेंद्र पाल सिंह टीटी
सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को 11000 से ज्यादा वोटो से हारने वाले रुपिंदर सिंह कन्नूर की जीत के बाद कांग्रेस पक्ष में खुशी की लहर है।