Hindi

कलेजा कंपा गया मौत का ये दृश्य, सिर्फ लाशों के टुकड़े ही मिले सके

Hindi

कोहरे से छा गया मौत का मातम

राजस्थान के अधिकतर हिस्से में आज कोहरा छाया रहा। हालात बेकाबू रहे और कई शहरों में तो दृश्यता शून्य दर्ज की गई। इसी बीच अलवर जिले में दर्दनाक एक्सीडेंट भी हुआ।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे हुआ हादसा

यह एक्सीडेंट अलवर जिले से होकर गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाइवे पर हुआ है। जहां एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक के नीचे घुस गई। कार में सवार 3 लोगों की एक पल में ही मौत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

मारे गए लोगों के शवों के टुकड़े ही मिले

हादसा इतना भयानक था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। मारे गए लोगों के शवों के टुकड़े ही मिले हैं। जिसने भी यह दर्दनाक मंजर देखा उसका कलेजा ही कांप गया।

Image credits: social media
Hindi

कार यूपी के गाजियाबाद की रजिस्टर्ड है

हादसे वाली कार यूपी के गाजियाबाद की रजिस्टर्ड है। कार सवार तीनों मृतकों की पहचान हो गई है। तीनों मृतकों की पहचान निशांत पुत्र अनूप, अनूप जैन और लालबाबू ताती के रूप में हुई।

Image credits: social media
Hindi

खड़े पाइपों से भरे ट्रोले जा घुसी कार

बताया जा रहा है कि कार की स्पीड ज्यादा थी। हो सकता है कि ड्राइवर को झपकी आ गई हो। घने कोहरे के चलते खड़े पाइपों से भरे ट्रोले में पीछे की तरफ टकरा गई।

Image credits: social media
Hindi

मोबाइल फोन भी चकनाचूर हो गए

यह वह ट्रक है जिसके कार टकराई है। वहीं मृतक दिल्ली से जयपुर की ओर आ रहे थे। उनके पास मिले मोबाइल फोन भी चकनाचूर हो गए । क्रेन की मदद से गाड़ी को हटाया गया है।

Image credits: GOOGLE

मराठी रीति रिवाज से होगी इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी

ये हैं राजस्थान की वो 7 महिला कलेक्टर जिनके हाथों में जिले की कमान

कश्मीर बन गया राजस्थान, कहीं बर्फ की चादर तो कहीं बरस रहा पानी

कौन हैं जयपुर के मधुर जैन, ICAI सीए के फाइनल रिजल्ट में आई पहली रैंक