CEO मां का होटल से आया चौंकाने वाला सच, जिसके बाद खुद भी मरना चाहती थी
Rajasthan Jan 11 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
पति की नफरत में 4 साल के बेटे को मार डाला
बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी की CEO और माइंडफुल लैब की फाउंडर सूचना सेठ के बारे में पुलिस चौंकाने वाले खुलासे कर रही है। कैसे उसने पति की नफरत में 4 साल के बेटे को मार डाला।
Image credits: social media
Hindi
बेटे को दी सिरप की हैवी डोज
गोवा के जिस होटल में सूचना ने बेटे का कत्ल किया वहां से कफ सिरप की दो खाली बॉटल्स बरामद हुई हैं। पुलिस का मानना है कि महिला ने मर्डर से पहले बेटे को सिरप की हैवी डोज दी होगी।
Image credits: social media
Hindi
होटल कर्मचारी लाया था सिरप
महिला ने यह कफ सिरप की बॉटल होटल के एक स्टाफ से ही मंगवाई थी ।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया है कि बेटे की हत्या गला घोंटकर की गई है। तकिया या तौलिया से गला घोंटा गया है।
Image credits: social media
Hindi
एक दिन पहले बेटे की थी पिता से बात
पुलिस के मुताबिक, 7 जनवरी को सूचना के पति ने वेंकट ने वीडियो कॉल पर अपने बच्चे से बात की थी। वो मिलने आने वाला था। लेकिन यही बात बुरी लगी और उसने एक दिन बाद बेटे का मर्डर कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
सूचना भी सुसाइड करने वाली थी
बताया जा रहा है कि बेटे का मर्डर करने के बाद सूचना ने भी सुसाइड करने की कोशिश की थी। लेकिन अचानक उसका प्लान बदल गया और बेटे की लाश ठिकाने निकल पड़ी।
Image credits: social media
Hindi
पिता ने किया बेटे का अंतिम संस्कार
पति वेंकट रमन इंडोनेशिया से भारत आ गया है। उसने 10 जनवरी सुबह कर्नाटक के बेंगलुरु में हरिश्चंद्र घाट पर अपने चार साल के बच्चे का अंतिम संस्कार किया।