Hindi

CEO मां का होटल से आया चौंकाने वाला सच, जिसके बाद खुद भी मरना चाहती थी

Hindi

पति की नफरत में 4 साल के बेटे को मार डाला

बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी की CEO और माइंडफुल लैब की फाउंडर सूचना सेठ के बारे में पुलिस चौंकाने वाले खुलासे कर रही है। कैसे उसने पति की नफरत में 4 साल के बेटे को मार डाला।

Image credits: social media
Hindi

बेटे को दी सिरप की हैवी डोज

गोवा के जिस होटल में सूचना ने बेटे का कत्ल किया वहां से कफ सिरप की दो खाली बॉटल्स बरामद हुई हैं। पुलिस का मानना है कि महिला ने मर्डर से पहले बेटे को सिरप की हैवी डोज दी होगी।

Image credits: social media
Hindi

होटल कर्मचारी लाया था सिरप

महिला ने यह कफ सिरप की बॉटल होटल के एक स्टाफ से ही मंगवाई थी ।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आया है कि बेटे की हत्या गला घोंटकर की गई है। तकिया या तौलिया से गला घोंटा गया है।

Image credits: social media
Hindi

एक दिन पहले बेटे की थी पिता से बात

पुलिस के मुताबिक, 7 जनवरी को सूचना के पति ने वेंकट ने वीडियो कॉल पर अपने बच्चे से बात की थी। वो मिलने आने वाला था। लेकिन यही बात बुरी लगी और उसने एक दिन बाद बेटे का मर्डर कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

सूचना भी सुसाइड करने वाली थी

बताया जा रहा है कि बेटे का मर्डर करने के बाद सूचना ने भी सुसाइड करने की कोशिश की थी। लेकिन अचानक उसका प्लान बदल गया और बेटे की लाश ठिकाने निकल पड़ी।

Image credits: social media
Hindi

पिता ने किया बेटे का अंतिम संस्कार

पति वेंकट रमन इंडोनेशिया से भारत आ गया है। उसने 10 जनवरी सुबह कर्नाटक के बेंगलुरु में हरिश्चंद्र घाट पर अपने चार साल के बच्चे का अंतिम संस्कार किया।

Image credits: social media

कलेजा कंपा गया मौत का ये दृश्य, सिर्फ लाशों के टुकड़े ही मिले सके

मराठी रीति रिवाज से होगी इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी

ये हैं राजस्थान की वो 7 महिला कलेक्टर जिनके हाथों में जिले की कमान

कश्मीर बन गया राजस्थान, कहीं बर्फ की चादर तो कहीं बरस रहा पानी