राजस्थान के अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा है। यहां देशभर से लाखों लोग आते हैं।
बताया जाता है कि ढाई दिन का झोपड़ा करीब 800 साल पुराना है। जिसे मोहम्मद गौरी ने बनवाया था, उसे दुनिया देखने आती है।
12वीं सदी में आए अफगान शासक मोहम्मद गौरी के आदेश पर इसे बनवाया गया था। बताया जाता है कि उस समय इसकी जगह संस्कृत कॉलेज था।
इस भवन को सिर्फ साठ घंटे में ही बना दिया गया था, इस कारण इसे ढाई दिन का झोपड़ा कहा जाता है।
ये ढांचा राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित और दुनिया भर में फेमस मस्जिद के परिसर में स्थित है। इसे मस्जिद का ही हिस्सा माना जाता है।
जयपुर सांसद रामचरण बोहरा का कहना है कि यहां संस्कृत कॉलेज के सबूत मिलते हैं। पीएम और सीएम को पत्र लिखकर यहां कॉलेज बनवाएंगे।
कौन है घूंघट वाली महिला, जिसके पास 200 करोड़!, पति को सलाम ठोकते अफसर
CEO मां का होटल से आया चौंकाने वाला सच, जिसके बाद खुद भी मरना चाहती थी
कलेजा कंपा गया मौत का ये दृश्य, सिर्फ लाशों के टुकड़े ही मिले सके
मराठी रीति रिवाज से होगी इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी