Hindi

2.5 दिन का झोपड़ा देखने आते लाखों लोग,सांसद बोले यहां था संस्कृत कॉलेज

Hindi

अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा

राजस्थान के अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा है। यहां देशभर से लाखों लोग आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

800 साल पुराना

बताया जाता है कि ढाई दिन का झोपड़ा करीब 800 साल पुराना है। जिसे मोहम्मद गौरी ने बनवाया था, उसे दुनिया देखने आती है।

Image credits: social media
Hindi

संस्कृत कॉलेज था

12वीं सदी में आए अफगान शासक मोहम्मद गौरी के आदेश पर इसे बनवाया गया था। बताया जाता है कि उस समय इसकी जगह संस्कृत कॉलेज था।

Image credits: social media
Hindi

60 घंटे में हुआ था तैयार

इस भवन को सिर्फ साठ घंटे में ही बना दिया गया था, इस कारण इसे ढाई दिन का झोपड़ा कहा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

दुनियाभर में फेमस

ये ढांचा राजस्थान के अजमेर जिले में स्थित और दुनिया भर में फेमस मस्जिद के परिसर में स्थित है। इसे मस्जिद का ही हिस्सा माना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

सांसद बोले संस्कृत कॉलेज बनाएंगे

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा का कहना है कि यहां संस्कृत कॉलेज के सबूत मिलते हैं। पीएम और सीएम को पत्र लिखकर यहां कॉलेज बनवाएंगे।

Image Credits: social media