Hindi

भूल जाइए लक्षद्वीप-मालदीव, फ्री में यहां घूमेंगे तो कहेंगे यही स्वर्ग

Hindi

यहां एंट्री का कोई चार्ज भी नहीं

लक्षद्वीप-मालदीव की इस वक्त देश ही नहीं दुनियाभर में चर्चा है। लेकिन आप जब राजस्थान के स्वर्ग कहे जाने वाले टापू पर जाएंगे तो खुश हो जाएंगे। जहां एंट्री का कोई चार्ज भी नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

टापुओं वाला शहर भी कहते

ये टापू राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में बने हुए हैं। जहां पर यह टापू हैं उस सिटी को सौ टापुओं वाला शहर भी कहा जाता है। हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन और ट्रेन से जा सकते हैं

दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट और जयपुर से ट्रेन एवं सड़क मार्ग के जरिए यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है। यहां के नजदीक जिलों में भी एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन हैं।

Image credits: social media
Hindi

माही बांध यहां की लाइफ लाइन

यहां की लाइफ लाइन माही बांध है, जो बांसवाड़ा से करीब बीस किमी दूर है। राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा बांध और नदी है। नदी आसपास के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्र से गुजरती है।

Image credits: social media
Hindi

हरी भरी पहाड़ियों और समुद्र जैसा नजारा

माही नदी के पानी के बीच हरी भरी पहाड़ियों और समुद्र जैसा नजारा लगभग पूरे साल रहता है, इसे चाचा कोट कहा जाता है। उंची पहाड़ियों के बीच पानी ही पानी नजर आता है।

Image credits: social media
Hindi

आदवासी राजा बांसिया ने बसाया बांसवाड़ा

माही नदी और चाचा कोट के अलावा यहां त्रिपुरा सुंदरी का मंदिर भी है। जहां गहरी आस्था है। बांसवाड़ा... आदिवासी इलाका है। इसे आदवासी राजा बांसिया ने बसाया था।

Image Credits: google