कौन हैं ये मुस्लिम शख्स, जिन्हें मिला राम मंदिर का न्यौता, मोदी तक फैन
Rajasthan Jan 12 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष आमंत्रण
राजस्थान के जैसलमेर के रहने वाले पद्मश्री अनवर खान का नाम चर्चा में है। क्योंकि इन्हें 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष आमंत्रण मिला है।
Image credits: social media
Hindi
अनवर खान की चर्चा पूरे प्रदेश में...
अनवर खान को 2021 में पद्मश्री मिला था। एक सामान्य से परिवार से आने वाले कलाकार को पहले पद्मश्री और अब राम मंदिर में का विशेष आमंत्रण मिलने से राजस्थान में इनकी चर्चा हो रही है।
Image credits: social media
Hindi
मोहन भागवत उनके घर खा चुके हैं खाना
इससे पहले भी अनवर खान चर्चाओं में उस समय भी आए थे जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत उनके घर पर खाना खाने के लिए पहुंचे थे।
Image credits: social media
Hindi
वह विदेश में परफॉर्म कर चुके हैं
पद्मश्री अनवर खान को गाने की कला विरासत में मिली है। पहले राजस्थान में ही परफॉर्म करना शुरू किया और इसके बाद लोगों को उनकी आवाज इतनी पसंद आई कि अब वह विदेश में परफॉर्म कर चुके हैं।
Image credits: social media
Hindi
100 देश में परफॉर्म कर चुके अनवर खान
करीब 100 देश में राजस्थान के यह कलाकार अपनी कला प्रस्तुत कर चुके हैं। इसके अलावा बॉलीवुड के कई गानों में इन्होंने अपनी आवाज दी है।
Image credits: social media
Hindi
अयोध्या में विशेष गाना गाएंगे अनवर खान
अनवर खान बताते हैं कि राम मंदिर बना केवल सनातन धर्म ही नहीं बल्कि देश के लिए ही गौरव की बात है। उन्हें वहां गाना गाने का मौका मिलेगा तो वह अयोध्या में विशेष गाना गाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
भतीजे हैं बॉलीवुड में टॉप सिंगर
पद्मश्री अनवर खान के भतीजे स्वरूप खान बॉलीवुड में टॉप सिंगर लिस्ट में शामिल है। अनवर खान बताते हैं कि राम मंदिर बना केवल सनातन धर्म ही नहीं बल्कि देश के लिए ही गौरव की बात है।