राजस्थान में एक तहसीलदार के सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने के बाद उसे पद से हटाने की मांग की जा रही है।
यह तहसीलदार हनुमानगढ़ जिले के संगरिया के विश्व प्रकाश चारण है। जिन्होंने बंदूक के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री को टैग करके उन्हें हटाने की मांग की है। फोटो अपलोड होने के बाद यह बवाल शुरू हुआ तो तहसीलदार ने अपनी बंदूक के साथ फोटो तो हटा ली।
इस मामले के बाद अब जिला कलेक्टर ने एडीएम को पूरे मामले की जांच सौंपी है। जांच पूरी होने के बाद नियम अनुसार इन पर कार्रवाई की जाएगी।
जब तहसीलदार ने यह फोटो अपलोड की थी। उसे दौरान उनके पास एसडीएम का चार्ज भी था क्योंकि वहां के एसडीएम को दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया गया था।
आपको बता दे कि यह पहला मामला नहीं है जब विश्व प्रकाश चारण सुर्खियों में रहे हो। इसके पहले उन्होंने एक बैठक के दौरान विधायक गुरदीप को गेट आउट तक कह दिया था।
आपको बता दे कि विश्व प्रकाश से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर रूटीन लाइफ की फोटो और अन्य कई वीडियो भी वह शेयर करते रहते हैं।