खुद को श्रीराम के वंशज बताने वाले कांग्रेसी नेता कौन हैं, अभी कहा हैं?
Rajasthan Jan 17 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
22 जनवरी को अयोध्या में विराजित होंगे श्रीराम
पूरा देश राममय हो रहा है। क्योंकि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभू राम विराजमान होने वाले हैं। अब चर्च हो रही है कि श्रीराम रघुवंश के थे, लेकिन उनके वंशज कौन हैं।
Image credits: social media
Hindi
देश दुनिया में राम जी का कोई वंशज है...?
साल 2019 में नौ अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई के दौरान पूछा गया था कि देश दुनिया में राम जी का कोई वंशज है...?
Image credits: social media
Hindi
रामजी के बेटे कुश के वंशज हैं प्रताप सिंह
सुप्रीम कोर्ट इस सवाल पर कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि वे रामजी के बेटे कुश के वंशज हैं।
Image credits: social media
Hindi
राम वंजश के हैं इनके पास सबूत
प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि वे कच्छवाहा यानी कुशवाहा वंश के हैं और इसके अलावा भी उनके पास सबूत हैं।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान की राजनीति में खाचरियावास बड़ा नाम
प्रताप सिंह खाचरियावास, कांग्रेस की राजनीति खासकर राजस्थान में बड़ा नाम है। लेकॆिन इस बार वो चुनाव हार गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
गहलोत सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर रहे
जयपुर की सिविल लाइंस विधानसभा सीट से हाल ही में उन्हें भाजपा के गोपाल शर्मा ने हराया है। वे तीन बार में से दो बार जीते हैं और पिछली गहलोत सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर रहे हैं।