राखी हैं या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, जानें क्या है इस बार खास
Rajasthan Aug 20 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
क्यूआर कोड वाली अनोखी राखियां बाजार में
आज के इलेक्ट्रॉनिक युग में रक्षाबंधन पर आ रहीं राखियां भी हाईटेक हो गईं हैं। बाजार में आ रहीं क्यूआर कोड वाली राखियां इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से कम नहीं हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिर्फ मोबाइल पेमेंट के लिए ही नहीं है QR कोड
इलेक्ट्रॉनिक युग में क्यूआर कोड ज्यादातर मोबाइल पेमेंट के लिए ही स्कैन किया जाता है। लेकिन अब राखियों में भी क्यूआर कोड आ रहा है जो बच्चों के एंटरटेनमेंट के लिए यूज हो रहा है।
Image credits: social media
Hindi
QR कोड स्कैन करते ही मोबाइल पर दिखेगी एनिमेटेड मूवी
क्यूआर कोड वाली राखियां इस बार खास होंगी। ऐसे में क्यूआर कोड स्कैन करते ही मोबाइल पर रक्षाबंधन की एनिमेटेड मूवी दिखाई जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
वेबसाइट से लिंक किया गया है क्यूआर कोड
मोबाइल पेमेंट की तरह ही क्यूआर कोड को एक वेबसाइट से लिंक किया गया है। ऐसे में मोबाइल से क्यूआर कोड स्कैन करते ही यह वेबसाइट से लिंक हो जाएगी और मूवी शुरू हो जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
अलवर है राखियां बनाने में अव्वल
अलवर जिला राजस्थान में राखी प्रोडक्शन के मामले में अव्वल है। यहां की राखियां प्रदेश के बाहर भी सप्लाई की जाती हैं। राखी का भी करोड़ों का टर्नओवर है।
Image credits: social media
Hindi
30 अगस्त को है रक्षाबंधन
रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त को है। ऐसे में अलवर में दो महीने पहले से ही तरह-तरह की राखियां के लिए ऑर्डर आ गए थे। अब उन्हें सप्लाई किया जा रहा है।