Rajasthan

कौन है राजस्थान की ये लड़की, जो अमेरिका से भारत के लिए कर रही कमाल

Image credits: social media

विदेश में रहकर भारत का नाम रोशन

राजस्थान के झुंझुनू जिले के परसरामपुरा की बेटी ज्योति सिरसवा देश ही नहीं बल्कि विदेश में रहकर भारत का नाम रोशन कर रही है।

Image credits: social media

एक छोटे से गांव की रहने वाली है ज्योति

ज्योति झुंझुनू के नवलगढ़ इलाके के एक छोटे से गांव की रहने वाली है। पिता शिवदान और मां मंजू के घर ज्योति का जन्म 23 जुलाई 1994 को हुआ।

Image credits: social media

गांव के सरकारी स्कूल से की पढ़ाई

ज्योति का बड़ा भाई कृष्णा वर्तमान में दिल्ली में जॉब करता है, जबकि छोटा भाई कॉलेज की पढ़ाई कर रहा है। ज्योति ने दसवीं तक की पढ़ाई अपने गांव की ही एक स्कूल में पूरी की।

Image credits: social media

जयपुर के कॉलेज से किया MCA

जयपुर के कॉलेज से उसने एमसीए किया। इसके बाद ज्योति की जॉब लग गई। वो कॉन्टेंट इंफोसॉल्यूशन में जेड अमेरिकन इंग्लिश प्रोजेक्ट पर काम करने लगी।

Image credits: social media

सेवा के लिए दुबई की जॉब भी ठुकरा दी

ज्योति वर्तमान में ऐसा ऐप डेवलप कर रही है जिससे कि मरीज को घर बैठे डॉक्टर से परामर्श मिल जाएगा। उसने इसकी खातिर दुबई की जॉब भी ठुकरा दी।

Image credits: google