कौन है ये महिला जिसने शादी के 20 साल बाद जीता मिसेज इंडिया का खिताब
Rajasthan Aug 19 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:Our own
Hindi
जयपुर की परमप्रीत बनीं मिस इंडिया इंटरनेशनल 2023
जयपुर की परमप्रीत मेहरा ने मिस इंडिया इंटरनेशनल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया।
Image credits: Our own
Hindi
शादी के 20 साल बाद परमप्रीत ने जीता खिताब
जयपुर निवासी परमप्रीत ने शादी के 20 साल बाद मिस इंडिया इंटरनेशनल 2023 के कॉम्पटीशन में जीत हासिल की है। वर्ष 2003 में उनकी शादी हुई थी।
Image credits: Our own
Hindi
पति साइंटिस्ट है, खुद भी प्राइवेट कंपनी में कार्यरत
मिसेज इंडिया 2023 विजेता परमप्रीत के पति तेजवीर मेहरा एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में जूनियर साइंटिस्ट हैं। परमप्रीत खुद भी प्राइवेट कंपनी में जॉब करती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
परमप्रीत मेहरा की हैं दो बेटियां
जयपुर की परमप्रीत मेहरा की दो बेटियां हैं जो कि फिलहाल स्कूल में पढ़ती हैं। जॉब के साथ परमप्रीत बेटियों की पढ़ाई को भी मैनेज करती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बचपन से था ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने का सपना
परमजीत के पिता फिल्म लाइन से जुड़े थे। ऐसे में उनका बचपन से ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग लेने और जीतने का सपना था। शादी के 20 साल यह सपना पूरा हो सका।
Image credits: Our own
Hindi
फरवरी में हुआ था मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 का ऑडिशन
मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 का ऑडिशन फरवरी में हुआ था। 4 महीने परमप्रीत ने अपने फिटनेस और डाइट का खास ख्याल रखा और तैयारी की।
Image credits: Our own
Hindi
मिसेज यूनिवर्स बनने का है सपना
मिसेज इंडिया इंटरनेशनल 2023 का खिताब अपने नाम करने के बाद अब परमप्रीत का सपना मिसेज यूनिवर्स या मिसेज वर्ल्ड बनने का है।
Image credits: Our own
Hindi
पति और परिवार के सपोर्ट से जीता मिसेज इंडिया का खिताब
शादी के बाद परमप्रीत जॉब औऱ घर में बिजी हो गईं, लेकिन फिर पति और घरवालों के मोटिवेशन और सपोर्ट से उन्होंने कॉम्पटीशन में भाग लिया और मिसेज इंडिया का खिताब जीता।