कौन हैं गौरांशी शर्मा जो विदेशों में लहरा चुकीं भारत का परचम
Rajasthan Aug 18 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
डेफ एंड डम वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में गौरांशी ने जीता गोल्ड
कोटा के रामगंजमंडी की रहने वाली गौरांशी शर्मा ने हाल ही में ब्राजील में हुए डेफ एंड डम वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में जापान को हराकर गोल्ड मेडल जीता है।
Image credits: social media
Hindi
गौरांशी जन्म से ही बोल और सुन नहीं पातीं
गौरांशी जन्म से ही बोल और सुन नहीं पाती हैं। ऐसे में मुश्किलों का सामना करने के बाद भी उन्होंने कड़ी मेहनत की और बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीत देश का नाम रोशन किया।
Image credits: social media
Hindi
पहले भी जीत चुकी हैं गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल
गौरांशी इससे पहले 2022 में भी ब्राजील में वर्ल्ड बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड और दो ब्रॉन्ज जीती चुकी हैं। मध्य प्रदेश की ओर से 2020 में गौरांशी को एकलव्य पुरस्कार मिला था।
Image credits: social media
Hindi
माता-पिता बनाना चाहते थे तैराक
गौरांशी को उसके माता-पिता शुरुआत में तैराक बनाना चाहते थे। लेकिन उसने हाथों में बैडमिंटन रैकेट थाम लिया। फिर माता-पिता ने भी उसका सपोर्ट किया।
Image credits: social media
Hindi
गौरांशी के माता-पिता भी हैं मूक-बधिर
गौरांशी के पिता गौरव शर्मा और मां प्रीति शर्मा भी बोलने और सुनने में असमर्थ हैं। दोनों ने गौरांशी को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत की और वह उनका नाम रोशन कर रही है।
Image credits: social media
Hindi
भोपाल के डेफ एंड डंब स्कूल में पढ़ाई
गौरांशी की पढ़ाई भोपाल के डेफ एंड डंब स्कूल में चल रही है. इसके साथ ही उसे वहां बैडमिंटन की ट्रेनिंग भी जाती है।
Image credits: social media
Hindi
बड़े-बड़े स्टार प्लेयर भी गौरांशी के कायल
गौरांशी शर्मा की कला के कई दिग्गज स्टार खिलाड़ी भी कायल हैं। बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने भी गौरांशी की सरहाना कर उनकी हौसलाफजाई की थी।
Image credits: social media
Hindi
पदक विजेता गौरांशी का कई संगठनों ने किया सम्मान
14 साल की गौरांशी के पदक जीतने के बाद तमाम सामाजिक संगठनों ने भी उनका सम्मान किया।