मिसेज इंडिया इंटरनेशनल-2023 की विनर से क्यों नाराज थी बेटियां?
हाल में आयोजित मिसेज इंडिया इंटरनेशनल-2023 का खिताब जयपुर निवासी परमप्रीत मेहरा ने जीता, जब वे इसकी तैयारियां कर रही थीं, तब बेटियों को टाइम नहीं देने से वे नाराज थीं
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
मैरिज के 20 साल बाद अपने ड्रीम को पूरा किया
परमप्रीत मेहरा की मैरिज को 20 साल हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपना ड्रीम पूरा करने कोई कसर नहीं छोड़ी, फरवरी, 2023 में जयपुर में उन्होंने इसके लिए ऑडिशन दिए थे
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
परमप्रीत मेहरा ने कैसे जीता ये खिताब?
परमप्रीत मेहरा वर्किंग वुमेन हैं, वे सुबह जल्दी उठती थीं, 2 घंटे जिम और योगा को देती थीं, फिर घर का कामकाज निपटाकर ऑफिस जाती थीं
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
परमप्रीत मेहरा ने की थी लव मैरिज
परमप्रीत मूलत: गाजियाबाद(UP) से हैं, 2003 में तेजवीर से लव मैरिज की थी
Image credits: @SocialMediaViral
Hindi
दो बेटियों की मां की हैं परमप्रीत मेहरा
परमप्रीत की दो बेटियां हैं, दिव्यांका 11th, नंदिनी 9th में पढ़ती है