Rajasthan

कौन है भारत की बेटी रंजना...विश्व की सबसे ऊंची चोटि पर लहरा रही तिरंगा

Image credits: social media

27 साल की रजनी चौधरी सीकर की रहने वाली

राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला इलाके की रहने वाली 27 साल की रजनी चौधरी एक पर्वतारोही है। जो पिछले लंबे समय से इसी क्षेत्र में काम कर रही है।

Image credits: social media

रजनी तंजानिया जैसी ऊंची चोटी पर तिरंगा फहरा चुकी

रजनी चौधरी तंजानिया जैसी विश्व की कई ऊंची चोटियों को फतह करके उन पर तिरंगा फहरा चुकी है। जहां माइनस 30 डिग्री के बीच लोगों का सांस लेना भी मुश्किल होता है।

Image credits: social media

रजनी का सपना का फैशन डिजाइनर बनने का था

रजनी का सपना का फैशन डिजाइनर बनने का था लेकिन बाद में धीरे-धीरे उसका मन पर्वतारोही बनने का हो गया। इसके बाद वो इसकी ट्रेनिंग करती रही और एक के बाद एक पर्वत फतह कर रही है।

Image credits: social media

सफाई अभियान भी चलाती है रजनी

रजनी फ्री समय में हिमाचल जैसे इलाकों में पहाड़ों को साफ सुथरा रखने के लिए सफाई अभियान भी चलाती है।

Image credits: social media

रजनी चौधरी एक जिंदादिल महिला हैं....

रजनी चौधरी बताती है कि उन्हें बहुत ही ज्यादा गर्व होता है जब हजारों फीट ऊंची विश्व की चोटियों पर तिरंगा फहराता है।

Image credits: social media

सपन है कि विश्व की हर ऊंची चोटी पर हो भारत का तिरंगा

जनी चौधरी कहती है कि उनका सपना है कि विश्व की हर ऊंची चोटी पर तिरंगा फहरा सके।

Image credits: social media