बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक 980 करोड रुपए से बनने वाले मेट्रो ट्रैक की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सितंबर में मेट्रो ट्रैक बनने का काम शुरू हो जाएगा।
मानसरोवर से अजमेर रोड पर 1.35 किलोमीटर और सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक 23.51 किलोमीटर मेट्रो का काम भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को दे दिया गया है जो सितंबर में ही शुरू हो जाएगा।
सितंबर में शुरू होने पर सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक 23.51 किलोमीटर का बड़ा मेट्रो ट्रैक बनेगा। इस दूरी में 21 मेट्रो स्टेशन भी बनाए जाएंगे।
मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहे पर 1.35 किलोमीटर तक मेट्रो स्टेशन बनेगा। इसकी लागत 204 करोड़ रुपये आएगी।
जयपुर में बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक 2.85 किमी लंबा मेट्रो ट्रैक बनाया जाएगा। इस बीच 2 मेट्रो स्टेशन रामगंज और ट्रांसपोर्ट नगर में बनाए जाएंगे।
बड़ी चौपड़ से अनाज मंडी तक ट्रैक भी अंडरग्राउंड ही रहेगा। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड रहेगा।