राजस्थान में शुरू हो रही मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना से गरीबों को मिलेगा मुफ्त अनाज के पैकेट।
सीएम गहलोत 15 अगस्त को मुफ्त अनाज पैकेट योजना की शुरुआत करेंगे। इसमें सरकारी राशन की दुकानों से गरीबों को निशुल्क राशन दिया जाएगा।
राशन किट में 1 किलो चीनी, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 100 ग्राम मिर्ची पाउडर, 100 ग्राम धनिया पाउडर, 50 ग्राम हल्दी और 1 लीटर सोयाबीन का रिफाइंड तेल होगा।
मुख्यमंत्री निशुल्क अनाज पैकेट योजना के तहत एक करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा।
इस फूड पैकेट की कीमत 359 रुपए प्रति पड़ेगी, लेकिन सरकार इसका निशुल्क वितरण करेगी। सरकार ने इसके लिए हर जिले में काम करने वाली संबंदित फर्म को इसका टेंडर दिया है।
प्रदेश में मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के प्रचार के लिए हजारों राशन की दुकानों को रंगवाया गया है।