Rajasthan

स्वतंत्रता दिवस पर दुल्हन सा सजा जयपुर, सेल्फी लेने उमड़ रही है भीड़

Image credits: social media

जयपुर में भी आजादी का महोत्सव

जयपुर में भी आजादी का महोत्सव चल रहा है। इस मौके पर शहर को खास तीन रंगों में सजाया गया है। सरकारी भवनों और स्मारकों को देखने के लिए लाखों लोग पहुंच रहे हैं।

Image credits: social media

जगमग हो रही तीन रंगों में रोशनी

अल्बर्ट हॉल.... शहर के बीचों बीच स्थित अलर्ब्ट हॉल पर आज तीन रंगों में रोशनी की गई है। सेल्फी लेने के लिए भीड़ उमड़ रही है।

Image credits: social media

पूरा शहर सफेद रोशनी से नहलाया गया है

ईसरलॉट यानि सरकासूली - राजा महाराजाओं के समय बनाई गई यह सौ फीट उंची इमारत वॉल सिटी में छोटी चौपड़ पर स्थित है। इसे भी हरी, सफेद रोशनी से नहलाया गया है।

Image credits: social media

लोग रोशनी के साथ ले रहे सेल्फी

सात दरवाजे जिनमें अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, न्यू गेट, चांदपोल दरवाजा, सूरजपोल दरवाजा समेत अन्य शामिल हैं। यहां पर घुमकर भी तीन रंगों की रोशनी में सेल्फी ली जा सकती है।

Image credits: social media

जयसिंह की मूर्ति लाइट से जगमग

स्टेच्यू सर्किल-जयपुर को बसाने वाले राजा जयसिंह की मूर्ति के चारों ओर गार्डन एरिया को खूबसूरत रोशनी में नहलाया गया है।

Image credits: social media