कतिल बहू! लव मैरिज के बाद ससुर को मार डाला, जयपुर की शॉकिंग लव स्टोरी
Rajasthan Aug 16 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
शादी के 6 महीने बाद पत्नी पर दर्ज एफआईआर
जयपुर में हैंडीक्राफ्ट कारोबारी के बेटे हनी गोयल ने 6 महीने पहले लव मैरिज की थी। लेकिन अब उसने अपनी ही पत्नी के खिलाफ पिता को मार डालने का मुकदमा दर्ज कराया है।
Image credits: social media
Hindi
ससुर की मौत के बाद से घर से फरार बहू
पत्नी स्नेहा अपने ससुर की मौत के बाद से घर से फरार है। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अभी तक उसका कोई पता नहीं चल सका है।
Image credits: social media
Hindi
इसी साल फरवरी में लव मैरिज की थी
हनी और स्नेहा ने इसी साल फरवरी में लव मैरिज की थी। लेकिन शादी के स्नेहा ने अपने रंग रूप दिखाना शुरू कर दिया और पिता एवं पति को बेइज्जत करना शुरू कर दिया।
Image credits: social media
Hindi
आए दिन घर में क्लेश होता था
आए दिन घर में क्लेश होता था वह सारी प्रॉपर्टी खुद के नाम करने के लिए कहती थी। कभी वह लड़ झगड़ के अपने पीहर चली जाती तो कभी लौट आती थी।
Image credits: google
Hindi
बहू को समझाते वक्त हुई घटना
हनी ने पुलिस को बताया कि 11 अगस्त को रात के समय पिता अपनी बहू स्नेहा को समझ रहे थे कि वह घर में क्लेश ना करें । यह घर उसी का है ।
Image credits: social media
Hindi
15 फीट ऊंची बॉलकनी से दिया धक्का
इस विवाद में पत्नी ने ससुर को बालकनी से धक्का मार दिया और करीब 15 फीट ऊंचाई से सड़क पर गिरने के कारण पिता अचेत हो गए ।अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।