Hindi

स्वर्ग की तरह है राजस्थान की खूबसूरती

हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। आज इस मौके पर तस्वीरों के जरिए राजस्थान की वो खूबसूरती देखते हैं जिन्हें देखने दुनिया भर से लोग आते हैं।

Hindi

चाचाकोटा और गागरोन की तस्वीर

ऊपर की यह खूबसूरत तस्वीर बांसवाड़ा के चाचाकोटा की है। वहीं नीचे वाली तस्वीर झालावाड़ का गागरोन किला की है, जो पहाड़ी पर बना है।

Image credits: social media
Hindi

बीकानेरी भुजिया हवेली

बीकानेरी भुजिया और हवेलियों का शहर यानी बीकानेर बीकानेर में स्थित 15 से ज्यादा हवेलियां राजस्थान की समृद्धि को दर्शाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बांसवाड़ा के सिंहपुरा वाटरफॉल

यह तस्वीर बांसवाड़ा के सिंहपुरा वाटरफॉल का है। जो जोकि राजस्थान का रेगिस्तानी इलाका माना जाता है, बारिश में बेहद खूबसूरत दिखता है।

Image credits: social media
Hindi

तारागढ़ फोर्ट की शानदार तस्वीर

राजस्थान आए और तारागढ़ फोर्ट ना देखा तो मान लीजिए अपने कुछ नहीं देखा अपनी शानदार कल का नमूना लिए राजस्थान के बूंदी शहर में स्थित तारागढ़ फोर्ट और हाथी पोल कल का खूबसूरत नमूना है।

Image credits: social media
Hindi

जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस

यह खूबसूरत तस्वीर जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस की है। उम्मेद भवन पैलेस जोधपुर में स्थित है जो एक बेहद ही शानदार और खूबसूरत महल है। कई सेलिब्रिटीज की शादी हो चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

रणकपुर का जैन मंदिर

यह खूबसूरत तस्वीर रणकपुर का जैन मंदिर है, जो दुनियाभर में जैन संप्रदाय के लोगों की आस्था का केंद्र है। जैन मंदिर जोधपुर और उदयपुर के बीच में अरावली पर्वत की घाटियों में स्थित है।

Image credits: social media
Hindi

उदयपुर की लेकसिटी

यह खूबसूरत तस्वीर उदयपुर की लेकसिटी की है। जो दुनियाभर में वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर पहचान बना चुका है। देशी-विदेशी पर्यटक उदयपुर की झीलों को निहारने पहुंचते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बाड़मेर की रेतीले धोरे

राजजस्थान का नाम आते ही लोगों के जहन में एक तस्वीर उभरती है, यहां के रेतीले धोरे। यह नजारा बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध महाबार के धोरों का है।

Image Credits: google