हर साल 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है। आज इस मौके पर तस्वीरों के जरिए राजस्थान की वो खूबसूरती देखते हैं जिन्हें देखने दुनिया भर से लोग आते हैं।
ऊपर की यह खूबसूरत तस्वीर बांसवाड़ा के चाचाकोटा की है। वहीं नीचे वाली तस्वीर झालावाड़ का गागरोन किला की है, जो पहाड़ी पर बना है।
बीकानेरी भुजिया और हवेलियों का शहर यानी बीकानेर बीकानेर में स्थित 15 से ज्यादा हवेलियां राजस्थान की समृद्धि को दर्शाती हैं।
यह तस्वीर बांसवाड़ा के सिंहपुरा वाटरफॉल का है। जो जोकि राजस्थान का रेगिस्तानी इलाका माना जाता है, बारिश में बेहद खूबसूरत दिखता है।
राजस्थान आए और तारागढ़ फोर्ट ना देखा तो मान लीजिए अपने कुछ नहीं देखा अपनी शानदार कल का नमूना लिए राजस्थान के बूंदी शहर में स्थित तारागढ़ फोर्ट और हाथी पोल कल का खूबसूरत नमूना है।
यह खूबसूरत तस्वीर जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस की है। उम्मेद भवन पैलेस जोधपुर में स्थित है जो एक बेहद ही शानदार और खूबसूरत महल है। कई सेलिब्रिटीज की शादी हो चुकी है।
यह खूबसूरत तस्वीर रणकपुर का जैन मंदिर है, जो दुनियाभर में जैन संप्रदाय के लोगों की आस्था का केंद्र है। जैन मंदिर जोधपुर और उदयपुर के बीच में अरावली पर्वत की घाटियों में स्थित है।
यह खूबसूरत तस्वीर उदयपुर की लेकसिटी की है। जो दुनियाभर में वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर पहचान बना चुका है। देशी-विदेशी पर्यटक उदयपुर की झीलों को निहारने पहुंचते हैं।
राजजस्थान का नाम आते ही लोगों के जहन में एक तस्वीर उभरती है, यहां के रेतीले धोरे। यह नजारा बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध महाबार के धोरों का है।