घर में बनाएंगे रंगोली की यह डिजाइन, तो प्रसन्न होंगे अयोध्या के रामलला
Rajasthan Jan 20 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
देश भर में घर आंगन सज रहे
देश के हर व्यक्ति के लिए ये दुर्लभ क्षण है कि वो प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का गवाह बन रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के पर पूरे देश भर में सबके घर आंगन स्वागत में सज रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
जयपुर में दिवाली मनाने की तैयारी
रामलला प्रतिष्ठा समारोह के लिए जयपुर के लोगों ने दिवाली मनाने की तैयारी कर ली है और घर के द्वार-आंगन में रंगोली बनाना शुरू कर दिया है।
Image credits: social media
Hindi
राम-लक्ष्मण और सीता की रंगोली
घर के पूजा रूम के लिए रंगोली में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की रंगोली बनाई जा रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
अयोध्या से कश्मीर तक बन रही रंगोली
अयोध्या से लेकर कश्मीर तक राम भक्तों के जरिए चौखट, पूजा स्थल, आंगन सभी के लिए अलग अलग तरह की रंगोली डिजाइन की जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
रंगोली डिजािन के पोस्टर
राजधानी जयपुर में रंगोली के कई डिजािन के पोस्टर मिल रहे हैं। दिवारी की तरह इस मौके पर भी सांचे भी बेचे जा रहे हैं, जिनमें राम मंदिर बना हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विशेष पूजा है। लेकिन भक्त अभी से भगवान राम की पूजा और रंगोली बना रहे हैं।