देश के हर व्यक्ति के लिए ये दुर्लभ क्षण है कि वो प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का गवाह बन रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के पर पूरे देश भर में सबके घर आंगन स्वागत में सज रहे हैं।
रामलला प्रतिष्ठा समारोह के लिए जयपुर के लोगों ने दिवाली मनाने की तैयारी कर ली है और घर के द्वार-आंगन में रंगोली बनाना शुरू कर दिया है।
घर के पूजा रूम के लिए रंगोली में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की रंगोली बनाई जा रही हैं।
अयोध्या से लेकर कश्मीर तक राम भक्तों के जरिए चौखट, पूजा स्थल, आंगन सभी के लिए अलग अलग तरह की रंगोली डिजाइन की जा रही है।
राजधानी जयपुर में रंगोली के कई डिजािन के पोस्टर मिल रहे हैं। दिवारी की तरह इस मौके पर भी सांचे भी बेचे जा रहे हैं, जिनमें राम मंदिर बना हुआ है।
बता दें कि 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की विशेष पूजा है। लेकिन भक्त अभी से भगवान राम की पूजा और रंगोली बना रहे हैं।