कौन है ये जिसने पेंसिल नोक पर कलाकृति बना वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया नाम
Rajasthan Jan 19 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
राजस्थान के मिनिएचर आर्टिस्ट
जयपुर में रहने वाले मिनिएचर आर्टिस्ट नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल की नोक पर भगवान राम की एक छोटी सी कलाकृति बनाई है। जिसे अयोध्या भेजने की तैयारी है।
Image credits: social media
Hindi
आठ वर्ल्ड रिकॉर्ड
नवरत्न प्रजापति के नाम आठ वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जिसमें से एक तो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वह क्ले से मूर्ति बनाने और बेहद बारीक काम करने के लिए जाने जाते हैं ।
Image credits: social media
Hindi
पेंसिल की नोक पर बनाए राम
प्रजापति ने कहा कि कुछ दिन पहले आइडिया आया क्यों ना पेंसिल के नोक पर प्रभु श्री राम को बनाया जाए। पेंसिल पर प्रभु श्री राम की मूर्ति बनाने में 5 दिन का समय लगा ।
Image credits: social media
Hindi
कई बार टूटी पेंसिल, नहीं हारी हिम्मत
नवरत्न ने बताया कि ऐसा करते समय कई बार पेंसिल की नोक टूट गई थी। लेकिन हिम्मत नहीं हारी और भगवान राम की छोटी सी प्रतिमा बना दी।
Image credits: social media
Hindi
1.3 सेंटीमीटर की बनी प्रतिमा
पेंसिल की नोक पर करीब 1.3 सेंटीमीटर की एक छोटी सी कलाकृति बनी है। जिसे श्रीराम के चरणों में भेजने की तैयारी कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
ये कलाकृतियां भी बनाई
नवरत्न प्रजापति ने भगवान बुद्ध, भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, महाराणा प्रताप जैसे लोगों की कलाकृति पेंसिल के नोक पर बनाई है।
Image credits: social media
Hindi
दुनिया की सबसे छोटी चम्मच
उनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी चम्मच बनाई थी, जो सिर्फ 2 सेंटीमीटर की थी और उसके लिए .75 सेंटीमीटर का प्याला भी बनाया गया था।