जयपुर में रहने वाले मिनिएचर आर्टिस्ट नवरत्न प्रजापति ने पेंसिल की नोक पर भगवान राम की एक छोटी सी कलाकृति बनाई है। जिसे अयोध्या भेजने की तैयारी है।
नवरत्न प्रजापति के नाम आठ वर्ल्ड रिकॉर्ड है। जिसमें से एक तो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वह क्ले से मूर्ति बनाने और बेहद बारीक काम करने के लिए जाने जाते हैं ।
प्रजापति ने कहा कि कुछ दिन पहले आइडिया आया क्यों ना पेंसिल के नोक पर प्रभु श्री राम को बनाया जाए। पेंसिल पर प्रभु श्री राम की मूर्ति बनाने में 5 दिन का समय लगा ।
नवरत्न ने बताया कि ऐसा करते समय कई बार पेंसिल की नोक टूट गई थी। लेकिन हिम्मत नहीं हारी और भगवान राम की छोटी सी प्रतिमा बना दी।
पेंसिल की नोक पर करीब 1.3 सेंटीमीटर की एक छोटी सी कलाकृति बनी है। जिसे श्रीराम के चरणों में भेजने की तैयारी कर रहे हैं।
नवरत्न प्रजापति ने भगवान बुद्ध, भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, महाराणा प्रताप जैसे लोगों की कलाकृति पेंसिल के नोक पर बनाई है।
उनके नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में उन्होंने दुनिया की सबसे छोटी चम्मच बनाई थी, जो सिर्फ 2 सेंटीमीटर की थी और उसके लिए .75 सेंटीमीटर का प्याला भी बनाया गया था।