Rajasthan

प्री वेडिंग के लिए स्वर्ग है यह जगह, सफेद संगमरमर सा दिखता है इलाका

Image credits: social media

देश का सबसे ज्यादा नमक यहां पैदा होता

राजधानी जयपुर के नजदीक सांभर क्षेत्र में स्थित है, सांभर झील जो करीब 35 किलोमीटर लंबी है। यह देश की बड़ी नमक उत्पादन करने वाली जगह है, जहां चार नदियों का संगम है।

Image credits: social media

दुनिया भर के फोटोग्राफर यहां पहुंचते

सफेद संगमरमर सा दिखने वाला यह नमक का रेगिस्तान प्री वेडिंग शूट के लिए फेमस है। बारिश के समय हर साल दुनिया भर के विदेशी पक्षी यहां डेरा जमाते हैं।

Image credits: social media

दुनिया भर के फोटोग्राफर यहां पहुंचते

अपने कैमरा में शूट करने के लिए दुनिया भर के फोटोग्राफर यहां पहुंचते हैं। राजस्थान सरकार इस जगह को अब गुजरात के कच्छ रेगिस्तान की तरह संग्रहित करने की तैयारी कर रही है।

Image credits: social media

सांभर फेस्टिवल शुरू हुआ

अपने कैमरा में शूट करने के लिए दुनिया भर के फोटोग्राफर यहां पहुंचते हैं। राजस्थान सरकार इस जगह को अब गुजरात के कच्छ रेगिस्तान की तरह संग्रहित करने की तैयारी कर रही है।

Image credits: social media

राक्षसों के कुलगुरु शुक्राचार्य ये निवास

बता दें कि इस जगह से पौराणिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। बताा जाता है कि कभी यहां पर राक्षसों के कुलगुरु शुक्राचार्य का निवास यही था।‌

Image credits: social media

देवी मां ने चांदी से भर दिया इलाका

पौराणिक मान्यता है कि राजपूत समाज की देवी शाकंभरी माता ने यहां की धरती को चांदी से भर दिया था , लेकिन उन्हें डर था यहां झगड़ा होंगे तो समाज ने आशीर्वाद वापस लेने देवी की पूजा की।

Image credits: social media

पूरी दुनिया में फेमस ये जगह

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने सांभर फेस्टिवल की शुरुआत की है । नमक की इस झील को अब पूरी दुनिया में फेमस करने की तैयारी है।

Image credits: GOOGLE