कौन है मॉडल जैसा दिखने वाला IPS, जिसने चंबल के डाकूओं का कर दिया सफाया
Rajasthan Jan 26 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
50 से ज्यादा डकैतों को चंबल से पकड़ा
मृदुल कच्छावा,आज भी इस नाम से चंबल की बीहड़ में डकैत कांप उठते हैं। क्योंकि यह वही आईपीएस है जिसने 50 से ज्यादा डकैतों को चंबल में दबिश देकर पकड़ा।
Image credits: social media
Hindi
मृदुल कच्छावा को इसलिए मिला सम्मान
अब एक बार फिर मृदुल कच्छावा का नाम चर्चा में है क्योंकि उन्हें राज्यपाल सम्मानित किया गया है। यह सम्मान चुनाव के दौरान किए गए अपने बेहतरीन कामों और मॉनिटरिंग के लिए दिया गया है।
Image credits: social media
Hindi
भरतपुर जिले के पुलिस अधीक्षक हैं
आपको बता दे कि चुनाव के दौरान और वर्तमान में भी मृदुल भरतपुर जिले के पुलिस अधीक्षक हैं। जिन्हें चुनाव के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया।
Image credits: social media
Hindi
मृदुल बीकानेर जिले के रहने वाले
मृदुल मूलरूप से बीकानेर जिले के रहने वाले है। कॉलेज की पढ़ाई जयपुर से की और फिर यहां से सीए और सीएस भी किया। 2014 में नेट भी क्लियर किया और इन्हें जर्मन बैंक में नौकरी भी मिली
Image credits: social media
Hindi
बैंक की नौकरी छोड़कर की UPSC की तैयारी
बैंक की नौकरी छोड़कर मृदुल ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की और वो दिल्ली चले गए। अगले ही प्रयास में उनका आईपीएस में चयन हो गया।
Image credits: social media
Hindi
कई जिलों के रह चुके हैं एसपी
अब तक वह राजस्थान में करीब तीन से चार जिलों के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। उनका नाम सबसे ज्यादा चर्चा में तब आया जब वह 2019 के बाद धौलपुर रहे।