Hindi

कौन है ये महिला डॉक्टर जिसके भजनों के दीवाने हैं लोग

Hindi

डॉक्टर है लेकिन गाती है भजन

राजस्थान की एक महिला वैसे तो डॉक्टर है। लेकिन वे भजन भी गाती है। उनके भजनों की जनता दीवानी है। आईये जानते हैं कौने है ये ​गायिका।

Image credits: social media
Hindi

बाड़मेर की महिला सिंगर

राजस्थान के बाड़मेर जिले की रहने वाली महिला सिंगर का नाम इन दिनों काफी मशहूर हो गया है। वे अपने भजनों से भक्तों का मन मोह लेती है।

Image credits: social media
Hindi

सिंगिंग कॉम्पीटिशन में जीता था खिताब

महिला डॉक्टर ने बाड़मेर में आयोजित एक सिंगिंग कॉम्पीटिशन में भाग लेकर 50 गायकों को हराकर विजेता का खिताब जीता था।

Image credits: social media
Hindi

कई राज्यों में दी प्रस्तुति

महिला का नाम डॉक्टर सीमा दफ्तरी है। वे गुरुदेव और नाकोड़ा भेरूजी के भजन जमकर गाती है। यहीं कारण है कि जनता उनके भजनों की दीवानी है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान की स्वर कोकिला

भजनों के माध्यम से सीमा इतनी मशहूर हो चुकी है कि उन्हें लोग राजस्थान की स्वर कोकिला कहने लगे हैं। वे अपना डॉक्टरी का प्रोफेशन करने के साथ ही भजन भी गाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव

डॉक्टर सीमा दफ्तरी सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती है। उनके फोटो और भजनों को फैंस जमकर पसंद करते हैं।

Image Credits: social media