राजस्थान के एक इंस्पेक्टर को सीएम भजनलाल शर्मा के लिए अभद्र टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। एसपी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
राजस्थान के भीलवाड़ा में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात महावीर प्रसाद मीणा को पुलिस विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। वे मूल रूप से जोरावर राजस्थान के रहने वाले हैं।
महावीर प्रसाद मीणा साल 1996 में कांस्टेबल के पद से भर्ती हुए थे। जिसके बाद वे लगातार प्रमोशन हासिल कर हेड कांस्टेबल फिर इंस्पेक्टर बन गए।
यूं तो मीणा कई थानों पर पदस्थ रहे हैं। लेकिन वर्तमान में वे भीलवाड़ा के प्रतापनगर थाने में पदस्थ थे।
सीएम भजनलाल शर्मा शुक्रवार रात को जयपुर शहर के दौरे पर निकले थे, इस दौरान वे सदर थाने पहुंचे और पुलिस से गश्त और रोजनामचे आदि के बारे में जानकारी ली।
इंस्पेक्टर ने लिखा कि थाने के बाहर काफिला रोककर संतरी, डीओ या मौजूद स्टाफ से सिर्फ कंधे पर हाथ रखकर इतना बोलते सब ठीक है, ड्यूटी कैसी चल रही है, इसके बाद अभद्र टिप्पणी लिखी थी।
इस मामले में एसपी श्याम सिंह मीणा ने तत्काल प्रभाव से इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कहा कि विभाग में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।