Hindi

दीया कुमारी का परिवार भगवान राम के बेटे कुश का वशंज, मौजूद है रिकॉर्ड

Hindi

कुश के वंशज

राजस्थान डिप्टी सीएम दीया कुमारी का परिवार भगवान राम के बेटे कुश के वंशज है। जिसका रिकॉर्ड भी उनके पास वंशावली में मौजूद हैं।

Image credits: social media
Hindi

भगवान राम की 309 वीं पीढ़ी

दीया कुमारी के पिता स्वर्गीय भवानी सिंह जयपुर के पूर्व राज परिवार के राजा थे। उनके पास मौजूद वंशावली के अनुसार उनके पिता भगवान राम की 309 वीं पीढी के थे।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान में कुशवाह वंशज

दीया कुमारी के अनुसार राजा कुश के वंशज जो कच्छवाहा या कुशवाहा हुआ करते थे। राजस्थान में कुशवाह वंश के लोग निवास कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर में जन्म स्थान

जयपुर के जयसिंहपुरा क्षेत्र में स्थित एक इलाका रामजी के जन्मस्थान के रूप में बताया जाता है। इस क्षेत्र को 1717 में राजा जयसिंह ने अधिग्रहित कर लिया था।

Image credits: social media
Hindi

दीया कुमारी के पास वंशावली

डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास रामजी की वंशावली से संबधित 9 दस्तावेज और दो नक्शे भी हैं। जो कि सिटी पैलेज संग्रहालय में रखे गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

खुद को बताया वंशज

पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने अधोध्या केस के दौरान रामजी के वंशज के बारे में पूछा था, तब दीया कुमारी और परिवार ने ये वंशावली प्रस्तुत कर खुद को वंशज बताया था।

Image credits: social media
Hindi

सिटी पैलेस को सजाया

दीया कुमारी और परिवार द्वारा सिटी पैलेस और अपने घर में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Image Credits: social media