पाकिस्तान से आए लोग क्यों खरीद ले गए कुकर हेलमेट सहित 2 करोड़ का सामान
Rajasthan Jan 21 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
पाकिस्तान से आए जायरिन
कुछ दिन पहले पाकिस्तान से करीब 230 जायरिन भारत आए। वे यहां कुछ दिन रूके और यहां से करीब 2 करोड़ का सामान खरीदकर ले गए।
Image credits: social media
Hindi
अजमेर में चढ़ाई चादर
पाकिस्तान से आए लोगों ने राजस्थान के अजमेर पहुंचकर ख्वाजा गरीब नवाज को चादर चढ़ाई।
Image credits: social media
Hindi
अटारी बार्डर से होकर आए
पाकिस्तान से आए मुस्लिम अटारी बार्डर होते हुए अमृतसर आए, फिर अमृतसर से ट्रेन के माध्यम से 15 जनवरी को अजमेर आए थे।
Image credits: social media
Hindi
वापस लौटे पाकिस्तान
अजमेर में उनकी खूब आव भगत की गई और उसके बाद वापस इन्हें अटारी बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान के लिए रवाना किया गया है।
Image credits: social media
Hindi
2 करोड़ का खरीदा सामान
पाकिस्तान से आए लोगों ने यहां से कुकर, हेलमेट, बर्तन, इलेक्ट्रिक सामान सहित ज्वेलरी आदि करीब 2 करोड़ रुपए का सामान खरीदा।
Image credits: social media
Hindi
इसलिए खरीदा सामान
पाकिस्तान की अपेक्षा भारत में सामान काफी सस्ता मिलता है। यही कारण है कि पाकिस्तान से आए लोग यहां जमकर खरीदारी करके गए।
Image credits: social media
Hindi
पेट्रोल भी महंगा
वे यहां से मोपेड भी खरीदकर ले जाने वाले थे। लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली, उन्होंने बताया पाकिस्तान में पेट्रोल भी काफी महंगा मिलता है। यहां अधिक एवरेज वाली गाड़ियां भी मिलती है।