कुछ दिन पहले पाकिस्तान से करीब 230 जायरिन भारत आए। वे यहां कुछ दिन रूके और यहां से करीब 2 करोड़ का सामान खरीदकर ले गए।
पाकिस्तान से आए लोगों ने राजस्थान के अजमेर पहुंचकर ख्वाजा गरीब नवाज को चादर चढ़ाई।
पाकिस्तान से आए मुस्लिम अटारी बार्डर होते हुए अमृतसर आए, फिर अमृतसर से ट्रेन के माध्यम से 15 जनवरी को अजमेर आए थे।
अजमेर में उनकी खूब आव भगत की गई और उसके बाद वापस इन्हें अटारी बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान के लिए रवाना किया गया है।
पाकिस्तान से आए लोगों ने यहां से कुकर, हेलमेट, बर्तन, इलेक्ट्रिक सामान सहित ज्वेलरी आदि करीब 2 करोड़ रुपए का सामान खरीदा।
पाकिस्तान की अपेक्षा भारत में सामान काफी सस्ता मिलता है। यही कारण है कि पाकिस्तान से आए लोग यहां जमकर खरीदारी करके गए।
वे यहां से मोपेड भी खरीदकर ले जाने वाले थे। लेकिन उन्हें अनुमति नहीं मिली, उन्होंने बताया पाकिस्तान में पेट्रोल भी काफी महंगा मिलता है। यहां अधिक एवरेज वाली गाड़ियां भी मिलती है।