Hindi

ये है देश का सबसे बड़ा मूर्ति बाजार, जहां राम दरबार की बड़ी डिमांड

Hindi

यहां है देश का सबसे बड़ा मूर्ति बाजार

देश का सबसे बड़ा मूर्ति बाजार राजस्थान के जयपुर में स्थित है। यहां मार्बल से तैयार होने वाली मूर्तियों की देश विदेश में भारी डिमांड रहती है।

Image credits: social media
Hindi

राम मंदिर से बड़ी डिमांड

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही इस बाजार में राम दरबार की मूर्तियों की डिमांड काफी अधिक हो गई है। यहां वर्तमान में 50 हजार मूर्तियों के आर्डर हैं।

Image credits: social media
Hindi

500 से अधिक दुकानें

जयपुर में मार्बल से तैयार होने वाली मूर्तियों की 500 से अधिक दुकानें और कारखाने हैं। यहां गली गली में मूर्तियां तैयार होती है।

Image credits: social media
Hindi

छोटी दुकानों की भरमार

जयपुर में मार्बल से तैयार होने वाली छोटी मोटी दुकानों की भरमार है। यहां हजारों की तादात में मार्बल से मूर्तियां बनाने वाले कारीगर हैं।

Image credits: social media
Hindi

राम दरबार की बड़ी डिमांड

​जयपुर में पिछले दो माह से राम दरबार की काफी अधिक डिमांड है। भगवान राम, सीता माता, लक्ष्मण सहित हनुमान की मूर्तियां काफी लोग ले रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

10 लाख रुपए तक की मूर्तियां

मूर्तियों के बाजार में इन दिनों 25 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक की मूर्तियां आर्डर पर बनाई जा रही है। इसके अलावा छोटी मूर्तियों की भी डिमांड है।

Image credits: social media
Hindi

यहां है मार्बल की खदानें

यहां मार्बल का सबसे बड़ा बाजार होने का मुख्य कारण यहां नागौर और अजमेर जिले में मकराना के मार्बल की खदानें हैं। जो देश में कहीं नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

सबसे मजबूत और कोमल मार्बल

यहां का मार्बल अपने आप में खास होता है। जो काफी मजबूत होने के साथ ही मूर्ति तैयार करने के लिए कोमल भी होता है।

Image credits: social media
Hindi

ये पत्थर भी होता उपयोग

मकराना मार्बल के अलावा वियतनाम मार्बल और अलवर का झीरी पत्थर भी मूर्ति बनाने के लिए काम में लिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मूर्ति बाजार में बड़ा बूम

मूर्तिकारों ने बताया कि अब तक के इतिहास में मार्बल की मूर्तियों का इससे बड़ा बूम पहले कभी नहीं आया है। भगवान राम ने हमें भी धन्य कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

इस साईज की अधिक डिमांड

मूर्ति बाजार में 6 इंच से लेकर 6 फीट तक की मूर्तियों की अधिक डिमांड है। जिसमें छोटी साइज घरों के लिए व बड़ी साइज मंदिरों के लिए ली जाती है।

Image credits: social media
Hindi

यहां भी तैयार होती है मूर्तियां

जयपुर के अलावा नागौर, अजमेर, अलवर, राजसमंद, उदयपुर में भी मार्बल की मूर्तियां बनाई जाती है। मूर्तिकार सत्यनारायण पांडे ने कहा कि हम 9 माह से भगवान राम की मूर्तियां बना रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

घरों में भी बड़ी डिमांड

जब से अयोध्या में रामलला के विराजमान होने की खबर है। तभी से लोग घर में भी राम दरबार की छोटी छोटी मूर्तियां पूजा के लिए ले जा रहे हैं।

Image Credits: social media