कौन है ये शख्स जिसने खरीद ली PM मोदी को उपहार में मिली चीजें
Rajasthan Jan 20 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
पीएम मोदी के उपहार
प्रधानमंत्री को जो वस्तुएं उपहार में मिलती हैं उनमें से कुछ की नियमानुसर नीलामी की जाती है।
Image credits: social media
Hindi
कुछ वस्तुएं हुई नीलाम
पीएम मोदी इन दिनों रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बेहद व्यस्त हैं। लेकिन इस बीच पीएम मोदी की कुछ वस्तुएं नीलाम हुई हैं।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान के अफसर ने खरीदी कई चीजें
इस ऑनलाइन नीलामी के बारे में बहुत की कम लोगों को पता होता है। राजस्थान के एक अफसर ने इस नीलामी में भाग लेकर कई चीजें खरीदी है।
Image credits: social media
Hindi
सीआरपीएफ में है अफसर
सीआरपीएफ में कमांडेट राहुल कुमार कस्वां बीकानेर शहर के रहने वाले हैं और उन्होनें तीन वस्तुएं नीलामी में खरीदी है।
Image credits: social media
Hindi
वीरता पदक से सम्मानित
छत्तीसगढ़ में पोस्टेड राहुल कुमार कस्वा वीरता पदक से सम्मानित हैं। उन्होनें श्रीकृष्ण की तांबे की मूर्ति, मोदी की पेटिंग और दक्षिण भारतीय वस्त्र खरीदे हैं।
Image credits: social media
Hindi
62 हजार रुपए कीमती सामान
राहुल कुमार ने इन सामग्रियों के लिए करीब 62000 रूपए दिए गए हैं। राहुल कस्वा फिलहाल कोबरा कमांडो फोर्स में हैं।
Image credits: social media
Hindi
ऑनलाइन हुई थी नीलामी
यह नीलामी नवम्बर में ऑनलाइन हुई थी, ये तमाम वस्तुएं हाल ही में उनके घर पहुंची हैं।