राजस्थान के कोटा में किन्नर समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू हो गया है। दस दिनों तक चलने वाले इस अधिवेशन में देशभर से किन्नर आए हैं।
राजस्थान का कोटा शिक्षा की नगरी के रूप में देशभर में मशहूर है। यहां भारी संख्या में किन्नरों का जमावड़ा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है।
अखिल भारतीय किन्नर समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन 22 जनवरी से शुरू हुआ है। जो दस दिन तक चलेगा। 24 जनवरी को चाक पूजन किया जाएगा।
मंगलामुखी शेफाली किन्नर ने बताया कि 24 जनवरी को कोटा में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जो इंद्रा मार्केट क्षेत्र से प्रारंभ होगी।
बताया जा रहा है कि कोटा में देशभर से करीब 1500 से अधिक किन्नर शामिल होंगे। कोटा में ही करीब 6 डेरों में 90 से अधिक किन्नर है। अधिवेशन के अंतिम दिन विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी।
देशभर से इस आयोजन में शामिल होने के काफी संख्या में किन्नर आ रहे हैं। ऐसे में पूरे कोटा में किन्नरों की धूमधाम नजर आ रही है। वे इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित है।
कोटा श्रीपुरा की ममता नायक ने बताया कि 10 दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन की शुरुआत पूजा अर्चना और कलश यात्रा के साथ की गई। सबसे पहले खिचड़ी का भोग लगाया गया है।