दुल्हन बनी IAS ने शेयर की गजब फोटोज, कुछ घंटों में लाखों लोगों ने देखा
Rajasthan Jan 25 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
दिसंबर 2023 हुईं शादी
दिसंबर 2023 हुईं शादी की तस्वीरें अब आईएस अफसर परी बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल शेयर की हैं। जिन्हें लाखों लोग पसंद कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
विधायक की दुल्हन हैं आईएएस अफसर
राजस्थान की मूल निवासी आईएएस परी बिश्नोई ने यह शादी हरियाणा के युवा विधायक भव्य बिश्नोई के साथ की थी।
Image credits: social media
Hindi
री बिश्नोई वर्तमान में गंगटोक में पोस्टेड
परी के पति भव्य हरियाणा की आदमपुर सीट से विधायक है। वह पहली बार ही विधायक बने हैं। वहीं उनकी पत्नी और आईएएस परी बिश्नोई वर्तमान में गंगटोक में पोस्टेड हैं।
Image credits: social media
Hindi
परी ने 2019 में यूपीएससी की परीक्षा की पास
परी बीकानेर जिले की नोखा तहसील के काकड़ा गांव की रहने वाली है। जिसने साल 2019 में यूपीएससी की परीक्षा में 30वीं रैंक हासिल की थी।
Image credits: social media
Hindi
डांस वीडियो को लाखों लाइक और कमेंट्स
शादी की तस्वीरों में परी और उनके पति भव्य जमकर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। उनके डांस वीडियो को लाखों लाइक और कमेंट्स मिल रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
पूरी विधानसभा से लोगों को शादी में बुलाया था
इन्होंने राजस्थान में अपनी शादी के बाद आदमपुर में भी एक रिसेप्शन आयोजित किया था। जिसमें पूरी विधानसभा से लोगों को बुलाया गया था।
Image credits: social media
Hindi
कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं भव्य
भव्य बिश्नोई हरियाणा के दिग्गज नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं। बिश्नोई परिवार हरियाणा में जाना माना है। परि का शादी होने के बाद कैडर चेंज जाएगा।