Hindi

47 डिग्री तापमान में भी यहां लगती सर्दी, शिमला-मनाली से है सस्ती जगह

Hindi

47 डिग्री तापमान में लगे सर्दी

राजस्थान में मई महीने में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कई जगह का तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच चुका है।लेकिन इस गर्मी में इको टूरिज्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान के ईको पैलेस का मजा...

राजस्थान के इन ईको पैलेस में लोगों को गर्मी के दिनों में काफी पसंद आ रहा है। जहां बिना कूलर और एयर कंडीशन के ही लोगों को ठंडक का एहसास होता है।

Image credits: social media
Hindi

पिकनिक मनाने का बेस्ट स्पॉट

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के सीकर जिले में स्थित जोर की ढाणी की। जहां पर रोजाना सैकड़ो लोग पिकनिक मनाने या समय बिताने के लिए आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हरदयालपुरा गांव में चारों तरफ हरियाली

यह सीकर के हरदयालपुरा गांव में बना हुआ है। जिसके चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है। वहीं सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि यहां पर कभी भी ताला नहीं लगता।

Image credits: social media
Hindi

यहां ऑर्गेनिक फूड भी मिलता

यहां करीब 100 बीघा एरिया में पहले इस फार्म हाउस में आपको ऑर्गेनिक फूड मिलता है। जो यहां के मालिक के और उनके परिवार द्वारा ही तैयार किया जाता है।

Image credits: google
Hindi

घास फूस के कमरे रहते कूल

यहां झोपड़ी की तर्ज पर घास फूस से कमरे बनाए गए हैं। जो सर्दियों में गर्म और गर्मियों में सर्द रहते हैं। आप एक निश्चित किराया देकर यहां अपने परिवार के साथ लुत्फ उठा सकते हैं।

Image credits: social media

खाटू श्याम के श्रद्धालुओं के लिए नई सौगात, मिलने वाली है ये सुविधा

ये हैं राजस्थान बोर्ड 10वीं के पिछले साल के टॉपर, 99.50 फीसदी थे अंक

17 साल की ननद-17 साल की भाभी और 17 का लवर, चौंका देगी इश्क की कहानी

क्यों इसको कहते हैं भारत की सबसे छोटी नदी, जानिए किस राज्य से निकलती