47 डिग्री तापमान में भी यहां लगती सर्दी, शिमला-मनाली से है सस्ती जगह
Rajasthan May 18 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
47 डिग्री तापमान में लगे सर्दी
राजस्थान में मई महीने में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कई जगह का तापमान 47 डिग्री के करीब पहुंच चुका है।लेकिन इस गर्मी में इको टूरिज्म को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान के ईको पैलेस का मजा...
राजस्थान के इन ईको पैलेस में लोगों को गर्मी के दिनों में काफी पसंद आ रहा है। जहां बिना कूलर और एयर कंडीशन के ही लोगों को ठंडक का एहसास होता है।
Image credits: social media
Hindi
पिकनिक मनाने का बेस्ट स्पॉट
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के सीकर जिले में स्थित जोर की ढाणी की। जहां पर रोजाना सैकड़ो लोग पिकनिक मनाने या समय बिताने के लिए आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
हरदयालपुरा गांव में चारों तरफ हरियाली
यह सीकर के हरदयालपुरा गांव में बना हुआ है। जिसके चारों तरफ हरियाली ही हरियाली है। वहीं सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि यहां पर कभी भी ताला नहीं लगता।
Image credits: social media
Hindi
यहां ऑर्गेनिक फूड भी मिलता
यहां करीब 100 बीघा एरिया में पहले इस फार्म हाउस में आपको ऑर्गेनिक फूड मिलता है। जो यहां के मालिक के और उनके परिवार द्वारा ही तैयार किया जाता है।
Image credits: google
Hindi
घास फूस के कमरे रहते कूल
यहां झोपड़ी की तर्ज पर घास फूस से कमरे बनाए गए हैं। जो सर्दियों में गर्म और गर्मियों में सर्द रहते हैं। आप एक निश्चित किराया देकर यहां अपने परिवार के साथ लुत्फ उठा सकते हैं।