Hindi

क्यों इसको कहते हैं भारत की सबसे छोटी नदी, जानिए किस राज्य से निकलती

Hindi

भारत की सबसे छोटी नदी कहां...

भीषण गर्मी के बीच अचानक मौसम ने करवट ली है। कहीं तापमान 42 डिग्री तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। बदलते मौसम के बीच जानिए उस नदी के बारे में जिसे भारत की सबसे छोटी नदी कहा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान के अलवर में सबसे छोटी नदी

भारत की सबसे छोटी नदी राजस्थान के अलवर में हैं, जिसे अरवरी नदी के नाम से जाना जाता है। यह नदी अरावली पर्वतमाला से निकलती है।

Image credits: social media
Hindi

45 किलोमीटर लंबी है यह नदी

अलवर जनपद से बहने वाली देश की इस नदी की लंबाई की बात करें तो यह लगभग 45 किलोमीटर लंबी है। नदी चारों तरफ से अरावली की वादियों से घिरी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

सिर्फ एक बार सूखी सबसे छोटी नदी

अरवरी नदी साल 1985 में अकाल के दौरान एक ऐसा भी समय आया था जब यह नदी पूरी तरह से सूख गई थी। लेकिन उसके बाद कभी यह नदी नहीं सूखी।

Image credits: social media
Hindi

नदी अरावली की वादियों के बीच आकर्षण

1996 से इस नदी के संरक्षण के लिए स्थानीय स्तर पर बांधों का निर्माण किया जा रहा है। मौजूदा समय में भी यह नदी अरावली की वादियों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

भारत में 200 से ज्यादा बड़ी नदियां

बता दें कि भारत को नदियों का देश भी कहा जाता है। यहां गंगा-जमुना और नर्मदा सहित 200 से ज्यादा बड़ी नदियां बहती हैं। लेकिन भारत की सबसे छोटी नदी राजस्थान में है।

Image credits: google

इस बच्चे को लोगों ने दिए करोड़ों रुपए, जिसमें आ जाएं कई मर्सडीज-BMW

इस दुल्हन ने की 32 शादियां, लेकिन एक साथ नहीं मनाई सुहागरात, ये थी वजह

राजस्थान की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस के 10 फोटोज, अमेरिका में मचा रही धूम

गजब टैलेंटेड है यह लड़का, 3 बार पास कर चुका UPSC...बेचता था सब्जी