राजस्थान के भरतपुर जिले में रहने वाले इस बच्चे के लिए लोगों ने क्राउंड फंडिग से 17 करोड़ रुपए जुटाकर दान किए हैं। बच्चा एक खतरनाक बीमारी से पीड़ित है।
इस बच्चे का नाम ह्दयांश है और यह भरतपुर जिले का रहने वाला है। पिता राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। मासूम को स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी नाम की बीमारी है।
हृदयांश के इलाजे के लिए अमेरिका से 17 करोड़ रुपए का इंजेक्शन भारत लाया गया हैं। इसे जयपुर जिले में पहुंचाया गया है और अब जल्द ही बच्चे को लगाया जाएगा।
इंजेक्शन के लिए क्राउंड फंडिग से पैसा जुटाया है। 9 करोड़ रुपए जमा करा दिए गए और बाकि पैसा एक साल के अंदर तीन किश्तों में देना तय हुआ है।
स्पाइनल मस्कुलर बीमारी से बच्चे का कमर से निचला हिस्सा काम नहीं करता है। बाद में कमर के उपर का हिस्सा भी काम करना बंद कर देता है और बच्चे की मौत होना तय है।
इस बीमारी के लिए करीब 17 करोड़ से लेकर बीस करोड़ की कीमत का इंजेक्शन आता है जो सिर्फ अमेरिका में स्थित कंपनी ही बनाती है। इंजेक्शन का नाम जोलगेनेस्मा है।