Hindi

इस बच्चे को लोगों ने दिए करोड़ों रुपए, जिसमें आ जाएं कई मर्सडीज-BMW

Hindi

क्राउंड फंडिग से 17 करोड़ रुपए जुटा लिए

राजस्थान के भरतपुर जिले में रहने वाले इस बच्चे के लिए लोगों ने क्राउंड फंडिग से 17 करोड़ रुपए जुटाकर दान किए हैं। बच्चा एक खतरनाक बीमारी से पीड़ित है।

Image credits: social media
Hindi

पिता राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर

इस बच्चे का नाम ह्दयांश है और यह भरतपुर जिले का रहने वाला है। पिता राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। मासूम को स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी नाम की बीमारी है।

Image credits: social media
Hindi

17 करोड़ रुपए का इंजेक्शन भारत आया

हृदयांश के इलाजे के लिए अमेरिका से 17 करोड़ रुपए का इंजेक्शन भारत लाया गया हैं। इसे जयपुर जिले में पहुंचाया गया है और अब जल्द ही बच्चे को लगाया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

इंजेक्शन के लिए क्राउंड फंडिग

इंजेक्शन के लिए क्राउंड फंडिग से पैसा जुटाया है। 9 करोड़ रुपए जमा करा दिए गए और बाकि पैसा एक साल के अंदर तीन किश्तों में देना तय हुआ है। 

Image credits: social media
Hindi

इस बीमारी से मौत तक हो जाती

स्पाइनल मस्कुलर बीमारी से बच्चे का कमर से निचला हिस्सा काम नहीं करता है। बाद में कमर के उपर का हिस्सा भी काम करना बंद कर देता है और बच्चे की मौत होना तय है।

Image credits: social media
Hindi

सिर्फ अमेरिका ही बनाता यह इंजेक्शन

इस बीमारी के लिए करीब 17 करोड़ से लेकर बीस करोड़ की कीमत का इंजेक्शन आता है जो सिर्फ अमेरिका में स्थित कंपनी ही बनाती है। इंजेक्शन का नाम जोलगेनेस्मा है।

Image credits: GOOGLE

इस दुल्हन ने की 32 शादियां, लेकिन एक साथ नहीं मनाई सुहागरात, ये थी वजह

राजस्थान की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस के 10 फोटोज, अमेरिका में मचा रही धूम

गजब टैलेंटेड है यह लड़का, 3 बार पास कर चुका UPSC...बेचता था सब्जी

महाराणा प्रताप की बहू को देखा है क्या, खूबसूरती में कई एक्ट्रेस पीछे