इस बच्चे को लोगों ने दिए करोड़ों रुपए, जिसमें आ जाएं कई मर्सडीज-BMW
Rajasthan May 14 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
क्राउंड फंडिग से 17 करोड़ रुपए जुटा लिए
राजस्थान के भरतपुर जिले में रहने वाले इस बच्चे के लिए लोगों ने क्राउंड फंडिग से 17 करोड़ रुपए जुटाकर दान किए हैं। बच्चा एक खतरनाक बीमारी से पीड़ित है।
Image credits: social media
Hindi
पिता राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर
इस बच्चे का नाम ह्दयांश है और यह भरतपुर जिले का रहने वाला है। पिता राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। मासूम को स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉपी नाम की बीमारी है।
Image credits: social media
Hindi
17 करोड़ रुपए का इंजेक्शन भारत आया
हृदयांश के इलाजे के लिए अमेरिका से 17 करोड़ रुपए का इंजेक्शन भारत लाया गया हैं। इसे जयपुर जिले में पहुंचाया गया है और अब जल्द ही बच्चे को लगाया जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
इंजेक्शन के लिए क्राउंड फंडिग
इंजेक्शन के लिए क्राउंड फंडिग से पैसा जुटाया है। 9 करोड़ रुपए जमा करा दिए गए और बाकि पैसा एक साल के अंदर तीन किश्तों में देना तय हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
इस बीमारी से मौत तक हो जाती
स्पाइनल मस्कुलर बीमारी से बच्चे का कमर से निचला हिस्सा काम नहीं करता है। बाद में कमर के उपर का हिस्सा भी काम करना बंद कर देता है और बच्चे की मौत होना तय है।
Image credits: social media
Hindi
सिर्फ अमेरिका ही बनाता यह इंजेक्शन
इस बीमारी के लिए करीब 17 करोड़ से लेकर बीस करोड़ की कीमत का इंजेक्शन आता है जो सिर्फ अमेरिका में स्थित कंपनी ही बनाती है। इंजेक्शन का नाम जोलगेनेस्मा है।