Rajasthan

महाराणा प्रताप की बहू को देखा है क्या, खूबसूरती में कई एक्ट्रेस पीछे

Image credits: social media

महान वीर योद्धा की बहूरानी

पूरे भारत वर्ष में आज महान वीर योद्धा और राजस्थानी माटी के सपूत महाराणा प्रताप जयंती हैं। देशभर में कई आयोजन किए जाने हैं। आइए इस मौके पर उनके परिवार के बारे में जानते हैं...

Image credits: social media

महाराणा के वंशज की कहानी...

बता दें कि महाराणा के वंशज जो कि वर्तमान में राजस्थान के उदयपुर और राजसमंद जिलों में रह रहे हैं। उनमें से एक हैं अरविंद सिंह मेवाड़ा..जो अपनी रॉयल लाइफ के लिए जाने जाते हैं।

Image credits: social media

मेवाड़ा की बहू निवृति कुमारी सिंह

आज बात अरविंद सिंह मेवाड़ा की बहू निवृति कुमारी सिंह की.......। मेवाड़ खानदान में 37 साल बाद बहू आई तो पूरा खानदान परिवार भावुक हो गया।

Image credits: social media

निवृति सिंह स्विट्जरलैंड से हैं पढ़ी

निवृति कुमारी सिंह और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ा की शादी 21 जनवरी 2014 को हुई। वह दिल्ली कान्वेंट में पढ़कर स्विट्जरलैंड गईं। वहां पर फाइनेंस और मैनेजमेंट में डिग्री ली।

Image credits: social media

होटल ताज में भी किया काम

निवृत्ति ओडिशा के बालांगीर घराने के कनकवर्द्धन सिंह देव और संगीता सिंह की इकलौती बेटी हैं। उनकी मां दो बार सांसद रह चुकी है। निवृत्ति ने होटल ताज में कंसल्टेंट काम किया है।

Image credits: social media

निवृत्ति के पास हैं कई लग्जरी कारें

निवृत्ति अपने पति लक्ष्यराज सिंह के साथ उदयपुर राजमहल में रह रही हैं। लक्ष्यराज के पास रोल्स रॉयस, कैडिलेक, मर्सडीज रेयर मॉडल, वॉक्सहॉल जैसी महंगी कारों का कलेक्शन है।

Image credits: social media

इतनी कारें की खुद का है पैट्रोल पंप तक

निवृत्ति कुमारी सिंह के परिवार के पास इतनी कारें हैं कि उनमें से आधी से ज्यादा तो कलेक्शन में रखी गई हैं। इन कारों में पैट्रोल भरने के लिए खुद का पैट्रोल पंप भी है। 

Image credits: social media