Hindi

मदर्स डे पर सबसे बुरी खबर: बेटों ने मां को मार डाला, ऐसी औलाद राक्षस

Hindi

मदर्स डे से 4 दिन पहले मां की हत्या

जयपुर में मदर्स डे से 4 दिन पहले इतनी दर्दनाक खबर है कि लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। दो बेटों ने अपनी बुजुर्ग मां को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

Image credits: social media
Hindi

पूरी खोपड़ी हो गई चकनाचूर

हैवान बेटों ने मां के साथ खून की होली खेली। सरियों से मार मारकर सारी हड्डियां तोड़ दीं। सिर में इतने सरिए मारे कि खोपड़ी चकनाचूर हो गई। सिर से लेकर पैर तक खून ही खून फैल गया।

Image credits: social media
Hindi

एंबुलेंस लेकर पहुंचे तो खुल गया राज

आरोपियों ने मां के शव को बोरे में रखा, एंबुलेंस से लेकर गांव में पहुंचे। वहां अंतिम संस्कार करने की तैयारी थी लेकिन राज खुल गया। अब हत्या के आरोपियों को पुलिस तलाश रही है।

Image credits: social media
Hindi

पिता की सुसाइड और मां की हत्या

दोनों के नाम सुनील और बंटी हैं। पिता ने दो साल पहले दिल्ली में सुसाइड कर लिया था। उसके बाद मां सीता देवी बेटों के साथ जयपुर आ गई थी। लेकिन कुछ समय बाद मां फिर दिल्ली चल गई।

Image credits: social media
Hindi

मां पर बेटों को था अवैध संबंध का शक

आरोपी बेटों को शक है कि उनकी मां के किसी से अवैध संबध हैं। इसी कारण पिता ने सुसाइड किया है और इन अवैध संबधों के चलते बहन भी अपने प्रेमी के साथ चली गई।

Image credits: social media
Hindi

मां को दिल्ली से बुलाया जयपुर

बेटों ने मां को दिल्ली से बुलाया। कहा कि बहन किसके साथ गई है इस बारे में जयपुर में रहने वाले एक बाबा बता सकते हैं। मां आपको आना होगा, इसके बाद महिला तुरंत दिल्ली से जयपुर आ गई।

Image credits: social media
Hindi

मां की लाश गांव ले गए बेटे

सोमवार रात मां को इतना पीटा कि मां ने दम तोड़ दिया। उसके बाद मंगलवार को दोपहर में मां का शव जयपुर के नजदीक ही स्थित बस्सी क्षेत्र में ले गए। वह मां का पैतृक गांव था।

Image credits: social media

UPSC एग्जाम में दे बैठे दिल-अब शादी, बेहद रोमांटिक है IPS अफसर जोड़ी

अभी इन जगह पर भूलकर भी नहीं जाएं घूमने, एक गलती जान तक ले सकती है!

घूंघट में MLA पति के साथ यूं नजर आईं IAS परी, लोग बोले-वाह अफसर बींदणी

कौन है 3 फीट 8 इंच का ये लड़का, बना बड़ा अफसर, देशभर में जिसके चर्चे