Hindi

कौन है 3 फीट 8 इंच का ये लड़का, बना बड़ा अफसर, देशभर में जिसके चर्चे

Hindi

लाखों के लिए मिसाल है यह लड़का

राजस्थान के झुंझुनू जिले का रहने वाला एक लड़का चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके माता.पिता नहीं हैं, लेकिन वह मजदूरी करके ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नौकरी लगा है।

Image credits: social media
Hindi

हाइट 3 फीट 8 इंच, लेकिन बना बड़ा अफसर

इस ग्राम विकास अधिकारी का नाम सोनू सेन है। जिसकी हाइट 3 फीट 8 इंच है। जो वर्तमान में झुंझुनू जिले की अलसीसर पंचायत समिति क्षेत्र में नौकरी कर रहा है।

Image credits: social media
Hindi

कद छोटा-लेकिन हौसले बहुत बड़े

सोनू का कद भले ही छोटा है, लेकिन हौसल बहुत बड़े हैं। आर्थिक हालत भी खराब थी और माता.पिता की मौत होने के बाद भी यह लगातार अपनी तैयारी में लगे रहे और आखिरकार नौकरी लग गए।

Image credits: social media
Hindi

पिता के बाद मां की भी कैंसर से मौत

सोनू जब 10 साल का था तब उसके पिता की मौत हो गई और फिर जब 16 साल उम्र हुई तो माँ भी कैंसर के चलते मौत के मुंह में चली गई। दो बहने थी जिनकी जिम्मेदारी भी सोनू के कंधों पर आ गई।

Image credits: social media
Hindi

रोजाना 8 से 9 घंटे की पढ़ाई

सोनू ने घर का खर्च चलाने के लिए  चाय की दुकान पर काम किया। हालांकि इस दौरान ननिहाल वालों ने भी काफी सपोर्ट किया। रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई करके सोनू की बाड़मेर में नौकरी लगी

Image credits: social media
Hindi

सोनू को ऐसे मिली बड़ी सफलता

सोनू का कहना है कि कम हाइट के चलते उन्हें हमेशा मजाक का पात्र बनना पड़ता, लेकिन उन्होंने कभी भी इस बात को सीरियस नहीं लिया और इन्हीं तानों को प्रेरणा बनकर आज इस मुकाम तक पहुंच गए।

Image credits: social media

रूला देगी इस एक्ट्रेस की कहानी: पिता की जिंदा जलकर मौत-मां भी नहीं बची

25 लाख फॉलोअर, नामंकन के नहीं पैसे, मोदी को चुनौती देंगे श्याम रंगीला?

सास ने बहू के प्राइवेट पार्ट से अंडाणु निकाल बेच डाले, चीखती रह गई वो

बागेश्वर धाम का 3 दिन जयपुर में दरबार, पर्चा लिखकर बताएंगे भविष्य