राजस्थान के झुंझुनू जिले का रहने वाला एक लड़का चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके माता.पिता नहीं हैं, लेकिन वह मजदूरी करके ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नौकरी लगा है।
इस ग्राम विकास अधिकारी का नाम सोनू सेन है। जिसकी हाइट 3 फीट 8 इंच है। जो वर्तमान में झुंझुनू जिले की अलसीसर पंचायत समिति क्षेत्र में नौकरी कर रहा है।
सोनू का कद भले ही छोटा है, लेकिन हौसल बहुत बड़े हैं। आर्थिक हालत भी खराब थी और माता.पिता की मौत होने के बाद भी यह लगातार अपनी तैयारी में लगे रहे और आखिरकार नौकरी लग गए।
सोनू जब 10 साल का था तब उसके पिता की मौत हो गई और फिर जब 16 साल उम्र हुई तो माँ भी कैंसर के चलते मौत के मुंह में चली गई। दो बहने थी जिनकी जिम्मेदारी भी सोनू के कंधों पर आ गई।
सोनू ने घर का खर्च चलाने के लिए चाय की दुकान पर काम किया। हालांकि इस दौरान ननिहाल वालों ने भी काफी सपोर्ट किया। रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई करके सोनू की बाड़मेर में नौकरी लगी
सोनू का कहना है कि कम हाइट के चलते उन्हें हमेशा मजाक का पात्र बनना पड़ता, लेकिन उन्होंने कभी भी इस बात को सीरियस नहीं लिया और इन्हीं तानों को प्रेरणा बनकर आज इस मुकाम तक पहुंच गए।