अंजलि राघव का नाम आपने राजस्थान और हरियाणा में खूब सुना होगा जो पहले स्टेज डांसर हुआ करती थी। लेकिन अब यह एक एक्ट्रेस बन चुकी है, जो एक राजस्थानी फिल्म भरखमा में नजर आने वाली है।
अंजलि राघव इन दिनों वह जयपुर में है। यहां अपनी फिल्म के पोस्टर प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बताया।
अंजलि का कहना है कि जब वह 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी इस दौरान उनके पिता की दोनों किडनी खराब हो गई। 5 साल तक पिता डायलिसिस पर रहे और बाद में मौत हो गई।
अंजलि ने कहा कि पिता की मौत हॉस्पिटल में लगी आग के चलते जलने से हुई थी। 6 महीने पहले ही मां की भी ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी। ऐसे में पीछे घर में तीन बहनें और एक भाई ही बचा।
पढ़ाई के दौरान ही अंजलि ने स्टेज डांस करना शुरू किया। उससे जो भी पैसे मिलते वह घर खर्च के काम आते। अंजलि टीचर बनना चाहती थी लेकिन उस दौरान घर चलाने के लिए पैसे भी चाहिए थे।
जैसे-जैसे ब्रेक मिलते गए वैसे-वैसे अंजलि का फिल्म इंडस्ट्री में क्रेज बढ़ता गया और आज वह इस मुकाम तक पहुंच चुकी है।
अंजलि ने कहा- शुरुआत में जब काम से लेट आती तो उन्हें लोग ताने देते थे। लेकिन उस दौरान तानों को नजर अंदाज किया और आज इस मुकाम पर पहुँच गई है।