रूला देगी इस एक्ट्रेस की कहानी: पिता की जिंदा जलकर मौत-मां भी नहीं बची
Rajasthan May 05 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
राजस्थानी फिल्म कर रहीं अंजलि राघव
अंजलि राघव का नाम आपने राजस्थान और हरियाणा में खूब सुना होगा जो पहले स्टेज डांसर हुआ करती थी। लेकिन अब यह एक एक्ट्रेस बन चुकी है, जो एक राजस्थानी फिल्म भरखमा में नजर आने वाली है।
Image credits: social media
Hindi
सुनिए लाइफ के स्ट्रगल
अंजलि राघव इन दिनों वह जयपुर में है। यहां अपनी फिल्म के पोस्टर प्रमोशन के दौरान उन्होंने अपने लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बताया।
Image credits: social media
Hindi
पिता 5 साल तक डायलिसिस तक रहे
अंजलि का कहना है कि जब वह 11वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी इस दौरान उनके पिता की दोनों किडनी खराब हो गई। 5 साल तक पिता डायलिसिस पर रहे और बाद में मौत हो गई।
Image credits: social media
Hindi
मां की ब्रेन हेमरेज से मौत
अंजलि ने कहा कि पिता की मौत हॉस्पिटल में लगी आग के चलते जलने से हुई थी। 6 महीने पहले ही मां की भी ब्रेन हेमरेज से मौत हो गई थी। ऐसे में पीछे घर में तीन बहनें और एक भाई ही बचा।
Image credits: social media
Hindi
अंजलि टीचर बनना चाहती थी
पढ़ाई के दौरान ही अंजलि ने स्टेज डांस करना शुरू किया। उससे जो भी पैसे मिलते वह घर खर्च के काम आते। अंजलि टीचर बनना चाहती थी लेकिन उस दौरान घर चलाने के लिए पैसे भी चाहिए थे।
Image credits: social media
Hindi
लोग अंजलि देते थे ताने
जैसे-जैसे ब्रेक मिलते गए वैसे-वैसे अंजलि का फिल्म इंडस्ट्री में क्रेज बढ़ता गया और आज वह इस मुकाम तक पहुंच चुकी है।
Image credits: social media
Hindi
अंजलि ने तानों को किया नजर अंदाज
अंजलि ने कहा- शुरुआत में जब काम से लेट आती तो उन्हें लोग ताने देते थे। लेकिन उस दौरान तानों को नजर अंदाज किया और आज इस मुकाम पर पहुँच गई है।