25 लाख फॉलोअर, नामंकन के नहीं पैसे, मोदी को चुनौती देंगे श्याम रंगीला?
Rajasthan May 04 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
25 लाख फॉलोअर्स वाले के पास नहीं 25 हजार
मोदी के सामने चुनाव लड़ने वाले श्याम रंगीला कॉमेडियन की कहानी , सोशल मीडिया पर चाहने वाले तो 25 लाख , लेकिन चुनाव में खर्च करने के लिए ₹25000 भी नहीं
Image credits: social media
Hindi
पूरे देश में श्याम रंगीला की चर्चा
कॉमेडियन श्याम रंगीला का नाम दो दिनों से देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि रंगीला ने पीएम मोदी के सामने वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
Image credits: social media
Hindi
12वीं तक पढ़ें श्याम रंगीला
29 साल के श्याम रंगीला स्टैंडअप कॉमेडियन है, जो राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर इलाके के मोखमवाला गांव के रहने वाले हैं। इन्होंने केवल 12वीं तक पढ़ाई की।
Image credits: social media
Hindi
रंगीला की कॉमेडी का पूरा देश दीवाना
श्याम रंगीला की स्टैंडअप कॉमेडी के लोग इतने दीवाने हैं कि उनके देशभर में अलग-अलग जगह शो आयोजित होते हैं। वो सोशल मीडिया पर इनके 25 से 30 लाख फॉलोअर हैं।
Image credits: social media
Hindi
मोदी की मिमिक्री सबसे अच्छी करते
अशोक गहलोत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री इनसे बेहतर और कोई नहीं कर सकता। दोनों की मिमिक्री के कई वीडियो इन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड भी किए हुए हैं।
Image credits: social media
Hindi
श्याम रंगीला ने दिया इंटरव्यू
एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में इन्होंने कहा है कि चाहे कुछ भी हो वह अब अपना फैसला बदलने वाले नहीं है। भारत का नागरिक होने के चलते मुझे भी चुनाव लड़ने का अधिकार है।
Image credits: social media
Hindi
क्राउड फंडिंग से नामांकन
श्याम रंगीला कहते-क्राउड फंडिंग से नामांकन के लिए 25 हजार रूपए जमा करेंगे। जमानत जप्त भी होती है तो वह राशि मोदी की जेब में नहीं जाएगी, चुनाव आयोग में जाएगी जो देश के काम ही आएगी।