UPSC एग्जाम में दे बैठे दिल-अब शादी, बेहद रोमांटिक है IPS अफसर जोड़ी
Rajasthan May 09 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
बेहद रोमांटिक है यह अफसर जोड़ी
राजस्थान में जल्द ही एक युवा आईपीएस की शादी महिला आईएफएस अधिकारी से होने जा रही है। दोनों ने एक साथ पढ़ाई की। और अब 26 जून 2024 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
सायली की ऑल इंडिया में 70वीं रैंक
दोस्त से हमसफर बनने यह अफसर कपल आईपीएस अधिकारी शरण गोपीनाथ कांबले और उनकी मंगेतर सायली सतीश सिंह हैं। सायली ने हाल ही में जारी रिजल्ट में ऑल इंडिया में 70वीं रैंक लेकर आई हैं।
Image credits: social media
Hindi
एक राजस्थान तो दूसरा महाराष्ट्र में तैनात
दोनों महाराष्ट्र के ही रहने वाले हैं। गोपीनाथ तो 2021 में सिलेक्ट हुए इसके बाद अब वह वर्तमान में अपनी ट्रेनिंग राजस्थान के पुष्कर में कर रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
यूपीएससी की परीक्षा में हुई थी मुलाकात
गोपीनाथ 2019, 2020 और 2021 तीनों बार में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर चुके हैं। तीसरी बार में 2022 में जब उन्होंने परीक्षा दी उसे दौरान ही उनकी मुलाकात सायली से हुई।
Image credits: social media
Hindi
परीक्षा देने एक ही रूम में रूके थे दोनों
दोनों का परीक्षा केंद्र भी मुंबई में था, एक ही हाउस में रुके थे। दोनों ने प्री एग्जाम तो पास कर लिया और फिर मेंस की तैयारी की। इस दौरान दोनों के बीच प्यार बढ़ा अब शादी करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
देसी अंदाज में गांव से कर रहे शादी
बता दें कि आईपीएस अधिकारी शरण गोपीनाथ कांबले और उनकी मंगेतर सायली सतीश सिंह किसी बड़े होटल या रिसोर्ट में नहीं शादी कर रहे हैं। वह एक देसी स्टाइल में गांव से शादी करेंगे।