Hindi

घूंघट में MLA पति के साथ यूं नजर आईं IAS परी, लोग बोले-वाह अफसर बींदणी

Hindi

शादी के बाद फिर चर्चा में आईएस परि

राजस्थान की रहने वाली आईएएस परि बिश्नोई की शादी कुछ महीनों पहले ही हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते और आदमपुर से विधायक भव्य के साथ हुई है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थानी लिबास में आईएएस परि

भव्य और परि हाल ही में एक फंक्शन में पहुंचे थे। जहां परि के अंदाज ने सबका ध्यान खींचा। वह पहली बार पहली बार राजस्थानी लिबास में नजर आईं।

Image credits: social media
Hindi

विधायक भव्य ने पहनी ब्लैक प्रिंटेड शेरवानी

 परी बिश्नोई के राजस्थनी पोशाक वाली तस्वीरों की खूब चर्चा हो रही है। भव्य परि ने मैचिंक की कई चीजें पहनी हैं। भव्य ने जहां ब्लैक प्रिंटेड शेरवानी पहनी थी तो परि ने राजस्थान लहंगा

Image credits: social media
Hindi

परि घूंघट और मांग के टीके में आईं नजर

परी बिश्नोई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर टीच कलर के राजस्थानी आउटफिट पिक्चर भी शेयर किए हैं। तस्वीरे में परि घूंघट लिए, मांग टीका, गोल नाथ में नजर आ रही है।

Image credits: social media
Hindi

कपल सोशल मीडिया पर एक्टिव

शादी के बाद से यह कपल सोशल मीडिया पर एक्टिव है। अब अपने आउटफिट और पोस्ट को लेकर चर्चा में है। दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें पोस्ट की हैं।

Image credits: social media
Hindi

अपना कैडर बदलवाना चाहती हैं परि

2019  कैडर की IAS परी बिश्नोई फिलहाल सिक्किम में पोस्टेड है। बताया जाता है कि उन्होंने शादी बाद अपना कैडर बदलने के लिए आवदेन दिया है। वह हरियाणा में नौकरी करना चाहती हैं।

Image credits: social media

कौन है 3 फीट 8 इंच का ये लड़का, बना बड़ा अफसर, देशभर में जिसके चर्चे

रूला देगी इस एक्ट्रेस की कहानी: पिता की जिंदा जलकर मौत-मां भी नहीं बची

25 लाख फॉलोअर, नामंकन के नहीं पैसे, मोदी को चुनौती देंगे श्याम रंगीला?

सास ने बहू के प्राइवेट पार्ट से अंडाणु निकाल बेच डाले, चीखती रह गई वो